
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छात्रों को दी बधाई
CM विष्णु देव साय ने 2025 के हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी रिजल्ट जारी किए। सफल छात्रों, शिक्षकों और परिजनों को दी शुभकामनाएं, असफल छात्रों को किया प्रोत्साहित।
हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के परिणाम जारी: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई
रायपुर, 7 मई 2025 | प्रदेश खबर| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय स्थित महानदी भवन में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं का परिणाम जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा उनके माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई दी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “आपकी सफलता छत्तीसगढ़ के भविष्य को सशक्त बनाएगी। यह विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।”
उन्होंने परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों को निराश न होने की सलाह देते हुए कहा कि “असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी होती है। अगली बार और अधिक तैयारी के साथ पुनः प्रयास करें।”
इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव डॉ. बसवराजु एस., स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, मंडल सदस्य मोती लाल साहू एवं सचिव श्रीमती पुष्पा साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।