
लोकसभा निर्वाचन के दौरान सतत निरीक्षण हेतु संयुक्त दल गठित
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 : लोकसभा निर्वाचन के दौरान सतत निरीक्षण हेतु संयुक्त दल गठित
उत्तर बस्तर कांकेर// लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान निर्वाचन को प्रभावित करने वाले प्रलोभन को रोकने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह द्वारा पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, वाणिज्य कर विभाग एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को सतत् निरीक्षण कर कार्यवाही हेतु संयुक्त दल का गठन किया गया है। जारी आदेशानुसार लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक -11 कांकेर (अजजा) के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-79 अंतागढ़ (अजजा) के लिए गठित दल में एसडीओपी पखांजूर श्री रवि कुजूर, आबकारी निरीक्षक ओम प्रकाश, वाणिज्य कर निरीक्षक सत्यम सिन्हा और परिवहन उप निरीक्षक दिपेश खाण्डे शामिल हैं।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के लिए एसडीओपी प्रशांत कुमार पैकरा, आबकारी निरीक्षक गोविंद धु्रव, वाणिज्य कर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ठाकुर और परिवहन विभाग के सहायक ग्रेड-02 त्रिलोकीनाथ बघेल तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-81 कांकेर हेतु एसडीओपी कांकेर मोसीन खान, आबकारी निरीक्षक श्रीमती रानू मरकाम, वाणिज्य कर निरीक्षक संतू राम सलाम और परिवहन विभाग के सहायक ग्रेड-02 प्रकाश चंद्र धु्रव सतत् निरीक्षण हेतु गठित दल में शामिल हैं।