
आधी रात 1:30 बजे जिला अस्पताल पहुंचे विधायक दीपेश साहू
आधी रात 1:30 बजे जिला अस्पताल पहुंचे विधायक दीपेश साहू
औचक निरिक्षण कर मरीजों का जाना हाल चाल
वार्ड रूम और बाथरूम में अव्यवस्था देख अधिकारी पर भड़के विधायक साहू
तत्काल वाटर कूलर और एसी लगाने के दिए निर्देश
बेमेतरा – बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने आधी रात 1:30 बजे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। देर रात अस्पताल में विधायक को देखकर हॉस्पिटल स्टॉप के होश उड़ गए। जानकारी के मुताबित अपने दैनिक दौरे कार्यक्रम से वापसी के दौरान आधी रात विधायक दीपेश साहू का काफिला जिला अस्पताल पंहुचा। काफिले को देख ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरो के साथ स्टॉप के हाथ पाव फूलने लग गए। श्री साहू ने जनरल वार्ड मे पहुंचकर जाग रहे मरीजों से अस्पताल में मिलने वाले इलाज और सुविधाओ की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण भी किया। मरीजों के वार्ड में घूमकर विधायक ने मरीजों से भी बातचीत की और अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था भी देखी।
मरीज हमारे लिए भगवान हैैं उनके इलाज में किसी प्रकार कोताही ना बरतें – औचक निरिक्षण के दौरान विधायक दीपेश साहू ने अस्पताल की अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फ़ोन पर बात कर डॉक्टरों को फटकार लगाते हुए दिशा निर्देश दिये कि हमारे गरीब मजदूर किसान भाइयों माता बहन हमारे भगवान हैैं। इन लोगों के इलाज में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें सभी डॉक्टर मरीजों के साथ अच्छे से पेश आये और प्रेम पूर्व उनकी बीमारी का इलाज करें, यदि कोई डॉक्टर बद्तमीजी से मरीजों के साथ पेश आते है तो आप उनकी क्लास लीजिये और उनको व्यवहारिक ज्ञान दीजिये कि मरीजों के साथ कैसे पेश आना हैैं। किसी प्रकार की डॉक्टरो की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। श्री साहू ने अस्पताल में मरीजों को दिये जाने भोजन और दवाईयों के वितरण के बारे में मरीजों से जानकारी ली। मरीजों के द्वारा विधायक को बताया कि छोटी छोटी बातों पर व्यवस्था का बहाना बनाकर मरीजों को रायपुर रिफर कर दिया जाता है। इस पर विधायक ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि बहुत जरुरी हो तभी मरीजों को बाहर रिफर किया जाए अन्यथा बेमेतरा में ही मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं के तहत उपचार करने का प्रयास किया जाए।
गर्मी से परेशान बाहर मे सोये दिखे मरीजों से मिले विधायक – विधायक के औचक निरिक्षण के दौरान कुछ मरीज वार्ड को छोड़कर बाहर हॉल मे सोते दिखें, जब विधायक ने इन मरीजों और परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया की जनरल वार्ड में मरीजों के लिए इतने भीषण गर्मी में किसी प्रकार की वाटर कूलर ना ही एसी की व्यवस्था हैैं, जिससे सब मरीज परेशान होकर बाहर में सोने पर मज़बूर हैैं। मरीज और परिजनों के शिकायत पर विधायक दीपेश साहू ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आधी रात मुख्य चिकित्सा स्वस्थ अधिकारी से फ़ोन पर बात कर तत्काल दो दिनों के अंदर सभी वार्डो मे वॉटर कूलर और एसी लगाने के दिशा निर्देश दिए। विधायक साहू का कहना हैैं कि हमारे क्षेत्र के जो गरीब मज़बूर किसान महिला भाई बहिनी जो भी इलाज के लिए जिला अस्पताल आये है उनको किसी प्रकार की भटकने की जरूरत ना पड़े। मरीज हमारे भगवान है उनकी बदौलत ही हमारी सरकार बनी है इसलिए उनके सेवा में डॉक्टर किसी प्रकार की कोताही ना बरतें, जरुरतों के हिसाब से सभी मरीजों को उचित उपचार मिले। वही साहू ने मरीजों की शिकायत पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि बाथरूम में चार दिनो से पानी सप्लाई की व्यवस्था ख़राब हैं, उनको तत्काल सुधार करवाइये। मरीजों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होना चाहिए और जो भी समस्या है उनको तत्काल निराकरण करने के अधिकारियो को निर्देश दिए गए।
प्राइवेट हॉस्पिटल को नोटिस जारी कर अस्पताल के बाहर खड़े प्राइवेट एम्बुलेंस को हटाने के दिए निर्देश – विधायक श्री साहू ने सीएमएचओ को फटकार लगाते हुए कहा कि यहां प्रतिदिन प्राइवेट अस्पताल के एजेंट लोग आकर मरीजों को बहला फुसलाकार अपने अस्पताल ले जाकर गरीब जनता को लूटने का काम कर रहे हैैं, जिससे हमारी सरकार का नाम ख़राब हो रहे हैैं, अधिकारी जिला अस्पताल को रिफर सेंटर ना बनायें और हॉस्पिटल परिसर के बाहर खड़ी एम्बुलेंस को तत्काल उनके संस्थानों को नोटिस जारी कर प्राइवेट एम्बुलेंस को हटवाने के लिए निर्देश दिए।