
बस्तर मुक्त विद्यालय में चैत्र नवरात्र पर हुआ कई आयोजन
बस्तर मुक्त विद्यालय में चैत्र नवरात्र पर हुआ कई आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//विश्रामपुर -बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में भारतीय नववर्ष आगमन व चैत्र रामनवमी के प्रथम दिवस रुनियाडीह निवासी व संस्था की प्रधानमंत्री अंजू रजवाड़े के माता-पिता श्रीमती सुनीता राजवाड़े व अमर साय द्वारा बच्चों के लिए नेवता भोजन दी गई। वैसे तो नेवता भोजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने, पालको का जुड़ाव स्कूल और शिक्षको से करने, स्कूल समुदाय का ही है- भाव जगाने, बच्चो के घरो मे मनाए जाने वाले विशेष अवसर जैसे बच्चो सहित अभिभावको के जन्मदिन तथा वैवाहिक वर्षगांठ को स्कूली बच्चो के साथ मनाने से उन्हे अतिरिक्त पोषण आहार स्वरूप अतिरिक्त सब्जी, फल या मीठा उपलब्ध कराया जा पाएगा। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा आज के नेवता भोजन के बारे मे बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पुरातन संस्कृति के महत्व को बताना, आगामी संस्कृतनिष्ठ, धार्मिक व पौराणिक तिथियों के बारे में जानकारी देना रहा। उपस्थित बच्चों को बताया गया कि भारतीय नववर्ष का आगाज चैत्र महीने के शुक्ल प्रतिपदा से होता है अर्थात नववर्ष का प्रारंभ चैत्र महीने से होता है। इस समय प्रकृति भी नूतन परिवर्तन दिखाती है। वृक्षो से पुराने पत्तो का गिरना तथा नूतन पत्तो का निकलना, चहुंओर फूलों का खिलना, कोयल की प्यारी कूक मन आनंदित करती है।बच्चे जानकरी पाकर खुशी से फूले नहीं समाये। समुदाय की शत-प्रतिशत भागीदारी विद्यालयीन गतिविधियों के साथ-साथ जुड़ाव बच्चों एवं विद्यालय के साथ हो तथा पालक व शिक्षक के आपसी समन्वय से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें। नूतन वर्ष अवसर पर बच्चो को पपीता, केला फल सहित चावल, दाल, पुरी, अचार, आलू-लौकी की सब्जी, पापड़ व चटनी परोसा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने संस्था के शिक्षक श्रीमती एम0 टोप्पो, रिजवान अंसारी, सहायिका श्रीमती सुमित्रा व नान दईया तथा बाल कैबिनेट के अंजू राजवाड़े, रजनी विश्वकर्मा, चित्रकुमारी तथा रिंकी सक्रिय रहे।