
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : दस्तावेज में सुधार हेतु आवेदन आमंत्रित……
दस्तावेज में सुधार हेतु आवेदन आमंत्रित……
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अम्बिकापुर के प्राचार्य ने बताया है कि उनके संस्था में प्रवेशित ऐसे प्रशिक्षार्थी जिनके नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि एवं फोटो में सुधार होना है वे प्रशिक्षार्थी दस्तावेज में सुधार कर ग्रीवांस आईडी नंबर की हार्ड कॉपी संस्था में जमा करें।
आवेदकों को आवेदन की मूल प्रति, अंकसूची की छायाप्रति, आरटीआई की अंकसूची या हाल ही में लिए गए टिकट की छायाप्रति एवं शपथ पत्र जमा करना होगा। ज्ञातव्य है कि आवेदकों को सेमेस्टर सिस्टम के 2017 एवं इससे पहले सत्र 2018-2020, 2019-2021 में प्रवेश लिया होना चाहिए।