
अदरक, आलू ,टमाटर, धनिया लुढ़का करेला ,भिंडी ,बींस, मशरूम का भाव सातवें आसमान पर।
अदरक, आलू ,टमाटर, धनिया लुढ़का करेला ,भिंडी ,बींस, मशरूम का भाव सातवें आसमान पर
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी विश्रामपुर -इन दिनों अदरक, आलू टमाटर ,धनिया की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है जबकि हरी मिर्च, करेला, भिंडी , मशरूम की कीमतों में उछाल जस का तस बरकरार है।
जानकारी के अनुसार इन दिनों बाजारों में सब्जियों का भाव प्रतिवर्ष के अनुसार अपनी निचली पायदान पर है। प्रतिवर्ष सब्जियों का भाव गिरा रहता था परंतु इस बार सब्जियों की कीमतों में कुछ सब्जियों को छोड़कर गिरावट नहीं देखी जा रही है। सब्जियों की कीमतों पर नजर डालें तो टमाटर 10 ,धनिया 20 , मटर 25, बैगन 25, गाजर 20 ,बींस 30, लहसुन 40 ,अदरक 30 ,मुली 10, आलू 15,पालक20, सेम25 ,शिमला मिर्च 80 ,पत्ता गोभी 15, लौकी 20, हरी मिर्च 80 ,मशरूम 200, प्याज 30 मुनगा 160 प्रति किलो की दर से बिक रही है। यहां बता दें कि सब्जियों का उत्पादन भरपूर होने के कारण बाजार में सस्ती दर पर बिकनी चाहिए थी परंतु टमाटर, धनिया, मुली, आलू को छोड़कर शेष हरी सब्जियो का भाव सातवें आसमान पर है। यहां बताना यह भी आवश्यक है छोटे किसान सब्जियों को लेकर दैनिक व सप्ताहिक बाजार पहुंचते हैं तो उन्हें बाजार में स्थापित पुराने दुकानदार सस्ते दर पर बेचने नहीं देते ।किसानों से जबरन,बहला फुसला कर मनचाहा दर पर खरीद कर उपभोक्ताओं को महंगे दर पर बेचते हैं ।जिससे छोटे किसान अपने पैदावार को सीधे उपभोक्ताओं तक न पहुंचाकर बाजार में स्थापित दबंग दुकानदारों द्वारा छीना झपटी का शिकार हो रहे हैं प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
झिलमिली पुलिस भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप के साथ 2 आरोपियों को धर दबोचा।