
उन्नीस वर्षो से सरगुजा कांवरिया बोल बम सेवा समिति बाबा बैजनाथ धाम में बोल बम की सेवा में लगा हुआ है।
उन्नीस वर्षो से सरगुजा कांवरिया बोल बम सेवा समिति बाबा बैजनाथ धाम में बोल बम की सेवा में लगा हुआ है।
सेवा समिति के सेवा कार्य देख मंत्र मुग्ध हैं बोल बम कहते हैं भगवान शिव आप सभी को मनोकामना पूर्ण करें।
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर- सूरजपुर – सरगुजा कावरिया बोल बम समिति शिव भक्तों की सेवा में 19 वर्षों से लगा हुआ है ।सेवा के इस कड़ी में शिव भक्तों कांवरिया संघ द्वारा रसद पानी के साथ बाबा भोलेनाथ की नगरी पहुंच कर बोल बम की हर प्रकार से सेवा में लगा हुआ है ।
इस संबंध में कावरिया समिति के दिनेश कुमार गोयल ने बताया कि सरगुजा कांवरिया बोल बम सेवा समिति छत्तीसगढ़ संघ निरंतर वर्ष 2005 से (कोरोना कल को छोड़कर) कावड़ियो की सेवा में देवगढ़ से 2 किलोमीटर दूर ग्राम डुमरिया मे जिला बांका बिहार राज्य में सावन महीने में बोल बम सेवा समिति के लिए सुबह नाश्ता ,दोपहर मे भोजन शाम में नाश्ता, रात्रि कालीन भोजन 24 घंटे चाय ,शौचालय की सुविधा ,24 घंटे नहाने का पानी ,पीने हेतु ठंडा पानी, मोबाइल चार्जिंग ,इक्को प्रेशर चिकित्सा, दर्द का मालिश, तेल मालिश ,गर्म पानी की सुविधा 24 घंटे कमरिया सेवा संघ समिति देने में जुटा हुआ है। बोल बम की सुविधाओं हेतु आवश्यक कार्य समिति के समस्त सदस्यों द्वारा निरंतर सेवा का कार्य किया जा रहा है । शिव कार्य संपन्न कर समिति के सदस्य आगामी 18 अगस्त की रात्रि में अपने-अपने घरों में लौट आयेंगे। समिति की सेवादारों में मुख्य रूप से समिति के संचालक सदस्य सुभाष शर्मा ,अर्जुन अग्रवाल, दीनानाथ पांडे ,बाबूलाल अग्रवाल, राजेंद्र बंसल ,नथ्थुलाल मित्तल ,पंकज अग्रवाल,मनोज अग्रवाल ,शंकर अग्रवाल,प्रमोद ठाकुर राजेश अग्रवाल,मदनलाल अग्रवाल ,जिम्मी गोयल , उमेश अग्रवाल ,रामु शर्मा ,विशु शर्मा ,धर्मेंद्र साहू, गोविंद रोहिला माखन अग्रवाल मनोज गुप्ता लट्टू शर्मा,चिंटू अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल,सुनील अग्रवाल, संदीप गुप्ता,उमा अग्रवाल अजय अग्रवाल,आनंद जैन, कमलेश तिवारी,आनंद मित्तल ,बहादुर अग्रवाल, गिरजा शंकर गुप्ता सीधनाथ चौबे वी.के .पी .जयसवाल ,प्रदीप अग्रवाल दिनेश कुमार गोयल उमेश अग्रवाल ,कृष्ण कुमार गोयल (बल्लू) व उड़ीसा राज्य निवासी पवन अग्रवाल ,विमल अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल तथा इक्को प्रेशर चिकित्सा डॉ पवन शर्मा ,डॉ सुनीता शर्मा, नन्हे कुशवाहा रामस्वरूप गुप्ता, हीरालाल राजवाड़े सभी पारी पारी भंडारे में रहकर बोल बम कांवरियों की सेवा करते है।