
CG NEWS : कांग्रेस सरकार ने बीते पांच सालों में छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का काम किया हैैं – विधायक दीपेश साहू
कांग्रेस सरकार ने बीते पांच सालों में छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का काम किया हैैं – विधायक दीपेश साहू
हेलीपेड पर गृह मंत्री अमित शाह का विधायक दीपेश साहू ने किया स्वागत
बेमेतरा – देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का माँ भद्रकाली की पावन धरा बेमेतरा में पहुंचने पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने हेलीपेड पर बुके भेटकर स्वागत किया। विधायक दीपेश साहू ने मुलाक़ात कर कहा कि अब की बार 400 लोकसभा सीट पर के लक्ष्य को लेकर बेमेतरा की जनता व जनप्रतिनिधि आश्वासत हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में दुर्ग लोकसभा की जनता हमारे लोक सभा के लोकप्रिय प्रत्यासी विजय बघेल को भारी मतों से विजय बनाने के लिए संकल्पित हैैं और इस बार लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतों से हमारे प्रत्यासी विजय बघेल जीत दर्ज कर एक बार केंद्र में फिर मोदी की सरकार बनायेंगे और छत्तीसगढ़ में 11 में से 11 लोकसभा सीट भाजपा की झोली में डालेंगे। चूंकि मोदी की सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले जो भी कार्य करने का गारंटी का जो वादा किया था वो सभी वादा मुख्यमंत्री विष्णुदेव की सरकार ने उसको चुनाव जितने के 100 दिनों के अंदर पुरे किये हैं।
विधायक दीपेश साहू ने कहा कि मोदी की गैरेंटी और और विष्णु का सुशासन से हम पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में 11 लोकसभा सीट जितने जा रहे हैं, जिसकी झलक लोकसभा चुनाव के दो चरणों मे हूए मतदान में जनता का मोदी सरकार के प्रति उत्साह को दर्शा दिया हैं। श्री साहू ने यह भी दावा किया की छत्तीसगढ़ में पुरे 11 की 11 सीट भाजपा के झोली में जा रही हैं। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की स्थित काफ़ी अच्छी हैैं। यहां की जनता एक बार फिर मोदी सरकार पर भरोसा कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री दायलदास बघेल, दुर्ग लोकसभा के भाजपा प्रत्यासी विजय बघेल, दुर्ग लोकसभा संयोजक राजीव अग्रवाल, साजा विधायक ईश्वर साहू, विधायक गजेंद्र यादव, विधायक रिकेश सेन सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्त्तागण एवं दुर्ग लोकसभा के जनता कार्यक्रम में शामिल हुए।
10 वर्षो मे मोदी सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसलों को विधायक साहू ने गिनाया – बेमेतरा विधायक दीपेश साहू छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारों के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए मोदी सरकार के 10 वर्षो के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को एक एक करके विशाल जनसभा को गिनाया और कहा कि भाजपा सरकार गांव गांव गाली गाली विकास की गंगा बहा रही हैं। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल मे की कई बड़े बड़े फैसले भाजपा की मोदी सरकार ने लिए हैैं चाहे वो तीन तलाक क़ानून लागू हो, अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण हो, नोटबंदी, जीएसटी, सर्जिकल स्ट्राइक, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करना हो, नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), रेल बजट का आम बजट में विलय जैसे कई बड़ी फैसले मोदी सरकार ने लिए हैं।
गांव, गरीब, मजदूर, युवा और महिलाओं की चिंता करती हैैं मोदी सरकार – दीपेश साहू
जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने मोदी सरकार के 10 वर्षो मे संचालित किये गए योजनाओं को बखान करते हुए कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के राह पर काम करने वाली एक मात्र सरकार हैं। जिन्होनें देश के हर गरीब, मजदूर, बेरोजगार, युवा, महिलाओं की चिंता करने का काम किया हैैं और इन्ही सब तमाम लोगों को उनके आर्थिक स्थित में सुधार के लिए कई योजनाए संचलित कर रही है जैसे उज्ज्वला योजन, किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, जनधन योजना, पीएम गरीब कल्याण योजना, पीएम आवास योजना, हर घर जल योजना, डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी और नमामि गंगे स्वच्छ भारत मिशन और आत्मनिर्भर भारत अभियान, गरीबों को फ्री राशन देने का भी फैसला लिया गया हैं।
कांग्रेसियों पर जमकर बरसे विधायक दीपेश साहू – विशाल जन सभा को सम्बोधित करते हुए बेमेतरा विधायक दीपेश साहू कांग्रेसियों पर जमकर बरसे और कहा छत्तीसगढ़ को कांग्रेस सरकार पांच साल मे भी भ्रष्टाचार की गर्त मे धकेल दिया था। भूपेश के कांग्रेस सरकार ने नरवा गरुवा घूरवा बाड़ी के नाम से सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया हैं। किसानो की पैसा और अधिकार छीनने का काम कांग्रेस सरकार ने किया हैैं, बीते पांच सालो मे कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की भोले भाली जनता को लूटने का काम किया हैं। युवा, महिलाओ को ठगने का काम कांग्रेस शासन काल मे हुआ हैं। पीएससी घोटाला, महादेव सत्ता ऐप, चावल घोटाला, गोबर घोटाला जैसे कई मामलो पर कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम और छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार को बढ़ाने का काम किया हैं। आगे साहू ने कहा कि इसीलिए विधानसभा चुनाव मे छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को उखाड़ फेककर भाजपा पर भरोसा जाता हैैं और इस बार लोकसभा चुनाव मे भी छत्तीसगढ़ की जनता अपन भरपूर समर्थन देकर एक बार फिर केंद्र मे मोदी की सरकार बनाने के लिए संकल्प ले चुकी हैं।
विधायक दीपेश साहू ने विशाल जनसभा से विजय बघेल के पक्ष मे मतदान करने की अपील – अपने सम्बोधन के अंत में बेमेतरा विधायक दिपेश साहू ने दुर्ग लोकसभा भाजपा के सांसद प्रत्यासी विजय बघेल के पक्ष मे लोकसभा की जनता से हाथ जोड़कर 7 मई को भारतीय जनता पार्टी की पक्ष में मतदान करने की अपील किये।