
CG NEWS : परपोडी पुलिस ने आईपीएल सटोरिये से 2500 रु व मोबाईल किया जप्त
परपोडी पुलिस ने आईपीएल सटोरिये से 2500 रु व मोबाईल किया जप्त
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके 27 अप्रेल को थाना परपोडी स्टाफ को मुखबिर से सुचना मिला की नबीखान नामक व्यक्ति अपने घर के सामने वार्ड नं. 14 परपोडी में आईपीलएल मैच में अपने मोबाईल के माध्यम से आनलाईन आईपीलएल सट्टा में रूपये पैसो का दांव लगवाकर जुआ सट्टा खेला रहा हैं की सुचना पर थाना परपोडी स्टाफ मौके पर पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी को आईपीएल मैच में अपने मोबाईल के माध्यम से आनलाईन आईपीएल सट्टा में रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-जुआ खिलवाते पकडा गया। थाना परपोडी में जुआ सट्टा का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी के विरूद्ध धारा 7, 8 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी सटोरिये नबीखान पिता हबीब खान उम्र 34 साल साकिन वार्ड नं. 14 परपोडी थाना परपोडी के पास से नगदी रकम 2500 रूपये, 01 नग मोबाईल कीमती करीबन 2000 रूपये, कुल जुमला 4500 रूपये जप्त किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना परपोडी प्रभारी उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद साहू, आरक्षक तुका निषाद, पुरूषोत्तम कुम्भकार एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।












