
CG NEWS : हज पर जानें वाले यात्रियों कि सूची 8 मई तक जमा करना अनिवार्य- डा एस ए फारूखी !
CG NEWS //हज पर जानें वाले यात्रियों कि सूची 8 मई तक जमा करना अनिवार्य- डा एस ए फारूखी !
गोपाल सिंह विद्रोही//बिश्रामपुर -प्रायवेट हज टूर्स ऑपरेटर्स राज्य से जाने वाले आजमीने हज यात्रियों की सूची 8 मई को अनिवार्य रूप से राज्य हज कमेटी कार्यालय रायपुर में जमा कराने की अपील कि गई है।
जानकारी के अनुसर छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी जनाब डॉ एस. ए. फारूकी ने एक आदेश जारी करते हुए, प्रायवेट हज टूर ऑपरेटर्स राज्य से जाने वाले आजमीने हज यात्रियों की सूची 8 मई 2024 तक छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी कार्यालय रायपुर में अनिवार्य रूप से जमा कराने की अपील की है। राज्य हज कमेटी कार्यालय के सचिव कार्यपालन अधिकारी डॉ एस. ए. फारूकी ने बताया कि आजमीने हज जो प्रायवेट ऑपरेटर्स हज टूर के माध्यम से फार्म भरवाएं गए हैं उनसे खास अपील है कि हज कमेटी कार्यालय रायपुर में अनिवार्य रूप से 8 मई 2024 को हज यात्रियों की सूची जमा करना अनिवार्य है ताकि हज यात्रियों को समय पर टीकाकरण कराया जा सके, इस ओर असुविधा को ध्यान में रखते हुए, प्रदेश हज कमेटी के सचिव डॉ एस. ए. फारूकी ने यह आदेश जारी किए हैं।
उक्ताशय की जानकारी हज कमेटी के पूर्व जिला प्रभारी मो० इसराईल ने दी।