
अजीत जोगी छात्र संगठन ने मिनी स्टेडियम में एक जिम खोलने की मांग नगर पंचायत अध्यक्ष से की तो अध्यक्ष ने 1जीम खोलने के स्थान पर तीन जीम खोलने का पहले से ही बना एस्टीमेट दिखा दिया।
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/-आज अजीत जोगी छात्र संगठन के सुरजपुर जिलाध्यक्ष सरफराज खान के नेतृत्व में सर्वसुविधायुक्त जिम खुलवाने हेतु बिश्रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष व मुख नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सोपा ।
सौपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बिश्रामपुर नगर पंचायत द्वारा पूर्व में मिनी स्टेडियम में जिम खुलवाया गया था जो आज उपकरण ,मेंटेनेंस, बिना पानी टॉयलेट आदि के आभाव में नाम मात्र का ही रह गया है जिसकी बदहाली की शिकायत अजित जोगी छात्र संगठन द्वारा पूर्व में भी की गई थी परंतु उसपर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। नगर के युवाओं का जिम की तरफ लगाव होने के बावजूद नगर पंचायत के युवा जिम न होने के कारण तथा नगर में स्तिथ निजी जीमो के महंगे दाम होने के कारण जीम व्यायाम शाला नही जा पा रहे है । मांग पर नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव द्वारा नवीन जिम हेतु रूप रेखा तय करने की बात कही साथ ही जीम हेतु बना एस्टीमेट से संगठन को अवगत कराया ।
*नगर में तीन ओपन जिम तथा एक हाईटेक जीम खोलने की तैयारी*
नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव ने संगठन को आश्वाशन देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही नगर में तीन ओपन जिम तथा एक हाईटेक जिम की नींव नगर पंचायत जल्द से जल्द रखेगी। ज्ञापन देने वालो में सिट्टू गुप्ता ,अमान खान, सरफराज खान,अज्जू खान,आकाश पांडेय,शुसिल विश्वकर्मा, आजाद मंसूरी,अनिल रवि,अजित पटेल, दीपक दिनकर,आदि उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]