
रेड नदी पुल से ग्राम सलका पहुंच सड़क मार्ग एवं छत्तीसगढ़ ढाबा से मानी चौक सड़क विस्तार के लिए विधायक, एसडीएम,जीएम साथ साथ किया सर्वे
रेड नदी पुल से ग्राम सलका पहुंच सड़क मार्ग एवं छत्तीसगढ़ ढाबा से मानी चौक सड़क विस्तार के लिए विधायक, एसडीएम,जीएम साथ साथ किया सर्वे
महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने विधायक खेल साय सिंह का किया स्वागत
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – रेड नदी से ग्राम सलका सड़क मार्ग एवं छत्तीसगढ़ से मानी चौक तक की सड़क की चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य हेतु सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं प्रेम नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक खेल साए सिंह एवं एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने संयुक्त रूप से अपने लाव लश्कर के साथ मार्ग का सर्वे एवं निरीक्षण किया साथ ही इस मार्ग को जल्द निर्माण की जाने का आश्वासन दिया ।
जानकारी के अनुसार आज सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र प्रेम नगर के विधायक खेल साय सिंह ने उक्त सर्वे अभियान के दौरान आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों ने छत्तीसगढ़ ढाबा से मानी चौक तक 12 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग के साथ ही ग्राम सलका से रेड नदी से सालका सड़क मार्ग को बनाने की मांग कर रही थी आज इन मार्गों का सर्वे कार्य एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना एवं उनके अन्य अधिकारियों के साथ सर्व एवं निरीक्षण किया गया ।अब यह मार्ग जन आकांक्षाओ के अनुरूप केशवनगर – कुरुवा- डेडरी – सपकरा – मानी- लैंगामोंड़ सड़क के चौड़ीकरण एवम नवीनीकरण सहित सलका रजवारी पारा तालाब से रेण नदी पुलिया तक ग्रामीण सड़क निर्माण हेतु आज ग्रामीणों के साथ सर्वे एवं निरीक्षण किया गया। छत्तीसगढ़ ढाबा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से मानी चौक एसईसीएल बनाएगी ।ग्राम सलका रेड नदी ग्रामीण मार्ग जो है जिसमे निजी जमीन पड़ रही है,इसमें ग्रामीणों को सहयोग करने की जरूरत है ,क्योंकि यह गांव का मार्ग है गांव पहुंच मार्ग है आत: जिन ग्रामीणों की जमीन पड़ रही है उन्हें स्वेक्षा से सड़क निर्माण हेतु तीजन करना होगा ।जितना जल्दी मार्ग हेतु स्वेक्ष से दान करेंगे इतना जल्दी यह मार्ग पूर्ण होगा। आप सबका सहयोग सकारात्मक रहा तो 6 माह के अंदर पूर्ण हो जाएगा ,वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग 43 छत्तीसगढ़ ढाबा से मानी चौक तक साडे 7 मीटर चौड़ी सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा जो एसईसीएल सीएसआर मत से पूर्ण करेगी। इस अवसर पर एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमसे जितना हो सकेगा उसके लिए हमेशा तत्पर है।क्योंकि एसईसीएल जन आकांक्षाओं पर हमेशा उतरने की प्रयास करती है। 12 किलोमीटर यह मार्ग पर लगभग 24 करोड़ की लागत होगी इतनी राशि सीएसआर मद में नहीं है परंतु जितना बन सकेगा उतना हम करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रेमनगर क्षेत्रीय विधायक श्री खेलसाय सिंह सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े के साथ महाप्रबंधक अमित सक्सेना , टीए प्रभारी एवम स्टाफ ऑफीसर सिविल प्रवीण कुमार की पूरी टीम एवम जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम सूरजपुर रवि सिंह , तहसीलदार श्री राठोर पूरी टीम के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा राजवाड़े,जनपदसदस्य श्रीमती सविता आर्मो, सरपंच सलका दिनेश सिंह , मानी सोसायटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह , राजू सहित काफी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । उक्त सड़कों के निर्माण हेतु किए जा रहे सार्थक पहल से क्षेत्रवासी काफी प्रशन्न्न नजारा है।