
चोरी के 13 नग लोहे का एंगल सहित दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
बेमेतरा – प्रार्थी संजय साहू पिता तुलसीराम साहू उम्र 46 साल निवासी गोकुल पारा देवकर पुलिस चौकी देवकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.06.2023 को बिही बाडी में लगे घेरा लोहे का एंगल को छोटे लालपुर के अनिल चंदेल एवं गौतम चंदेल चोरी कर एक टीवीएस मोटर सायकल में रखकर ले जा रहे थे, जिसे रोकने का प्रयास किया नहीं रूका भाग गया की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी देवकर थाना साजा में अपराध क्रमांक 146/2023 धारा 379, 34, भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान दौरान आरोपी गौतम चंदेल पिता राजकुमार उम्र 25 साल निवासी छोटे लालपुर पुलिस चौकी देवकर एवं अनिल चंदेल पिता चंद्र कुमार उम्र 29 साल निवासी छोटे लालपुर पुलिस चौकी देवकर से उक्त चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना पता चला। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 13 नग लोहे का एंगल कीमती 65 सौ रु बरामद एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन टीवीएस एक्सल सीजी क्रमांक 25 डी 5709 कीमती 25 हजार रूपये जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी देवकर प्रभारी उप निरीक्षक टीआर कोसिमा, आरक्षक संतोष धिवर, राजू धीवर, अजय लहरे एवं चौकी स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।