
कोचियों को सीधे दुकान काउंटर से दिया जा रहा भारी मात्रा में शराब
कोचियों को सीधे दुकान काउंटर से दिया जा रहा भारी मात्रा में शराब
निर्धारित मात्रा से अधिक शाराब सीधे काउंटर से देने का वीडियो हुआ वायरल
मामला जिलें के अंग्रेजी शराब दुकान बेरला का
बेमेतरा – शहरों से लेकर गांवो तक अवैध शराब की बिक्री जोरों पर हैं। कोई गांव में एक तो कई में एक से अधिक कोचियों के द्वारा खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही हैं। जिस पर जिला प्रशासन व विभाग कार्यवाही के नाम पर केवल खाना पूर्ति में लगी हैं। पुलिस द्वारा छुटपुट कार्यवाही कर आबकारी मामलों की खानापूर्ति कर भी दिया जाता हैं, मगर विभाग की कार्यवाही तो कई महीनों में एक्का दुक्का ही देखने को मिलता हैं। वही जब शासन द्वारा बिक्री हेतु मात्रा निर्धारित की गई हैं, तो कोचियों को भारी मात्रा में शाराब की आपूर्ति व परिवहन होना सीधे तौर पर सांठगांठ की ओर इंगित करता हैं।
वहीं कोचियों और दुकान संचालकों की सांठगांठ व मिलीभगत को भी नकारा नहीं जा सकता, क्योंकि कोचियों को शराब तो दुकानों से ही मिल रहा हैं, जिसको वे अपने गांवो मे ले जाकर बेच रहे हैं। इसी कड़ी में भारी मात्रा में शराब सीधे दुकान के काउंटर से बिक्री का वीडियो सोशल मिडिया पर वाइरल हुआ हैं, जो कि जिलें के अंग्रेजी शाराब दुकान बेरला का हैं। जिसमें दुकान के काउंटर से सीधे शराब को लेकर बोरी/झोला में भरा जा रहा हैं। यह वीडियो को वाइरल हुए दो तीन दिन हो गया हैं, मगर विभाग द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। यह वीडियो देख कर स्वतः ही सिद्ध हो जाता हैं कि कोचियों को शाराब की आपूर्ति शासकीय दुकानों से होने की बात शत प्रतिशत सत्य हैं।
गांव गांव में शाराब की अवैध बिक्री होने से लोगों को आसानी से शाराब मिल जाता हैं जिसके फलस्वरूप गांव का माहौल तो खराब होता ही हैं, साथ ही अपराधों में भी वृद्धि होती हैं। शांत वातावरण आशांत होता हैं, जिसका खामियाजा व सामना लड़कियों व महिलाओं को भुगतना पड़ता हैं। साथ ही तरह तरह की गतिविधियां गांव में होने लगती हैं।