प्रधानमंत्री ग्राम सड़क कुछ वर्षों में ही जर्जर और खस्ताहाल हो गई
ताराचंद सिंह /दरिमा/लखनपुर /परसोड़ी से इंद्रपुर उरांव पारा तक 11 वर्षों पूर्व बनी साढे 3 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क कुछ वर्षों में ही जर्जर और खस्ताहाल हो गई है।
ग्रामीण क्षेत्र की सड़क सर्वप्रथम आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह सड़क कर करजी परसोडी अंबिकापुर दरिमा और लखनपुर को जोड़ती है। और इस मार्ग पर ग्रामीणों का आवागमन की दबाव सदैव बना रहता है। चंद वर्षों में ही सड़क से डमर गायब हो चुका है। और अब सड़क की जगह गिट्टी और बोल्डर ही नजर आ रहे हैं।
सड़क का साइड सोल्डर इतने खतरनाक स्थिति में है ।कि हर दिन दुर्घटनाएं हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क सुधार को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों भी ध्यान नहीं दे रहा है। वही विभाग भी इसके लिए सुधार को लेकर चुप्पी साधे बैठा है। ग्रामीणों ने प्रशासन और विभाग से तत्काल सड़क की मरम्मत और सुधार की मांग की है।