
सरगुजा जिले के 03 श्रमिकों के कांचीपुरम तमिलनाडु मे फसे होने की सूचना पर सरगुजा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही
सरगुजा जिले के 03 श्रमिकों के कांचीपुरम तमिलनाडु मे फसे होने की सूचना पर सरगुजा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही
स्थानीय पुलिस कों घटना की सूचना देकर आपसी समन्वय स्थापित कर तीनो श्रमिकों कों सही सलामत वापस पहुंचाया गया अपने गृहग्राम।
सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत संवेदनशील मामलो मे लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे सरगुजा पुलिस कों दिनांक 20/05/24 कों लक्ष्मण टोप्पो एवं जग्गू टोप्पो से आवेदन प्राप्त हुआ कि सरगुजा जिले के 03 श्रमिक राम टोप्पो, सुखन कोरवा एवं प्रीतिश खाखा साकिन लखनपुर जिला सरगुजा जो कांचीपुरम तमिलनाडु स्थित अपाचे कम्पनी मे फसे हुए हैं श्रमिकों कों वापस अपने घर नही आने दिया जा रहा हैं, सूचना पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा मामले कों संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक जिला कांचीपुरम तमिलनाडु कों अपाचे नामक कम्पनी मे फसे 03 श्रमिकों की जानकारी दी गई एवं स्थानीय पुलिस से आपसी समन्वय स्थापित कर तीनो श्रमिकों कों सही सलामत रेस्क्यू कर जिला सरगुजा वापस लाया गया हैं, सभी श्रमिक अपने गृहग्राम आकर सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही हेतु सरगुजा पुलिस का आभार प्रदर्शित किया गया।
सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं।