
जर्जर डब्लू बी एम रोड अजबनगर से बनारस तक की सुधार को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से फरियाद लगाई
जर्जर डब्लू बी एम रोड अजबनगर से बनारस तक की सुधार को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से फरियाद लगाई
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //बिश्रामपुर//डब्लूबीएम सड़क अजब नगर हाई स्कूल के बगल से बनारस रोड सोनवाही तक सड़क सुधार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपा।
कलेक्ट को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों द्वारा उल्लेख किया गया है कि सूरजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अजब नगर हाई स्कूल के बगल से बनारस रोड सोनवाही तक 3 किलोमीटर डब्लू बी, एम ,सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है ग्रामीण को आने जाने में बहुत परेशानी होती है इस सड़क में सिर्फ बड़े-बड़े गड्ढे एवं गिट्टी का बिखराव हो चुका है इस सड़क से 5 ,6 पंचायत के ग्रामवासी सड़क का प्रयोग अपने फसल सब्जी को मंडी पहुंचने का प्रतिदिन प्रयोग करते हैं जिससे दुर्घटनाओं का संभावना बनी रहती है। डब्ल्यू बी, एम ,सड़क की सुधर को लेकर ग्रामीणों ने चार वर्षो से आवेदन के माध्यम से विभाग से सुधार की मांग की गई थी लेकिन आज तक सुधार नहीं हो सका। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से भाजपा मंडल शिवनंदनपुर महामंत्री संदीप सरकार ,रतन गर्ग, दिलीप समझदार ,राधा बाला सयामल दास, कृष्णा चौधरी, कार्तिक दास, दिनेश सरकार, आदि शामिल थे