
जमीन विवाद के दौरान मौत हो जाना दुःखद घटना : आदित्येश्वर शरण सिंह देव
जमीन विवाद के दौरान मौत हो जाना दुःखद घटना : आदित्येश्वर शरण सिंह देव
अम्बिकापुर/जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि ग्राम सुखरी के काला पारा के प्रतिष्टित किसान एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष राम सुंदर राजवाड़े के परिवारिक जमीन विवाद के दौरान गांव में पहुंचे पुलिसकर्मी के कड़े लहजे में डाट-डपट के दौरान वे बेहोश होकर गिर गये और इसके उपरांत उनका मौत हो जाना जहां एक बड़ी दुःखद घटना है। वहीं दूसरी ओर समाज के बीच लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार कैसा होना चाहिए इसकी ओर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि पुलिस को आमजनांे का विश्वास हासिल करते हुए साथी की भूमिका में होना चाहिए। रामसुंदर जी गांव एवं समाज के एक प्रतिष्ठित नागरिक थे। सार्वजनिक तौर पर पुलिसकर्मी द्वारा कड़े लहजे में बात किया जाना कहीं न कहीं उनके प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला होगा, तभी ऐसी परिस्थिति निर्मित हुई।
इस घटना से मैं आहत हूं एवं परिवार के प्रति दुःख की इस घड़ी में संवेदना व्यक्त करते हुए जिले के पुलिस अधिक्षक से आग्रह करूंगा कि पुलिसकर्मियों को समाज के बीच में लोगों के साथ बातचीत के लहज़े को लेकर समझाईश देंगे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति पुनः न हो। लड़ाई-झगड़े को सुलझाने पुलिस जब जाये तो अपनी भाषा को संयमित रखें और मर्यादित शब्दों का उपयोग करें।











