
क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई भाजपा नेता ललित गोयल
क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई भाजपा नेता ललित गोयल
पुलिस रिपोर्ट लिखने में कर रही है आनाकानी
गोपाल सिंह विद्रोही //बिश्रामपुर //-क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है चोरी की घटनाएं ।पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकाम है। चोरी की घटनाओं का रिपोर्ट लिखने में आना-कानी कर रही है जयनगर पुलिस।
उक्त बातें भाजपा के युवा नेता ललित गोयल ने आरोप लगाते हुए बताया कि बिश्रामपुर जयनगर थाना क्षेत्र मे चोरो की संख्या काफी बढ़ी है, अभी कुछ महीनों से लगातार चोरिया हो रहि है ,कुछ दिन पहले बिश्रामपुर एस ई सी एल कालोनीयो मे कई घरों मे चोरी हुई तो ,उधर शांतिनगर मे चोरी की घटनाओ ने आम जनों की नींद हराम कर दी। 21 जून की रात एन एच 43 अंबिकापुर रोड जयनगर थाने से 3 कि मी आगे मां बाला सुंदरी पेट्रोल पम्प के बगल मे नसीम टायर दुकान से रात को चोरो द्वारा टायर दुकान से ताला तोड़कर टायर खोलने वाली मशीन लगभग 15000 रुपये की,1 राड ,विलपाना, जैक लगभग 4000!- रुपये, गर्म पंचर बनाने वाली मशीन 3000 रुपये की,ट्रक ट्यूब न्यू 5 नग 4000 रुपये ,पीतल की नलकी 5 kg 2000/-रुपये का जो लगभग 28,000/-अट्ठाइस हजार का समान चोरी हुवा जिसकी लिखित शिकायत थाना प्रभारी को 22 जून को दी गई ओर बताया गया की इससे पहले भी सामने राइस मिल मे भी चोरी का प्रयास किया गया था, ओर कुछ चोरिया भी हुवी थी जिन्हे वहाँ के कर्मचारी रंगे हांथो पकड़कर पुलिस के हवाले भी किये थे, जिनकी कुछ दिन बाद कोर्ट से जमानत हो गई थी उसके बाद 21 जून की रात पुन: चोरो ने उक्त टायर दुकान से चोरी हुई, यही नही अभी आय दिन केनापारा शशीपुर पेट्रोल पम्प के आसपास खड़ी ट्रको से डीजल भी चोरी हो रहा है, 21 जून टायर दुकान के संचाल नशीम अंसारी ने जो चोरी की लिखित शिकायत की थी उसमे आजतक कोई कार्यवाही नही हुई है , अब तक कोई पुलिस कर्मचारी चांज करने नही पहुंचे है , उक्त घटना को लेकर भाजपा नेता ललित गोयल ने 1 जुलाई को नव नियुक्त थाना प्रभारी को उक्त चोरी के संदर्भ मे अवगत कराया , उन्होने आश्वाशन दिया की हम कार्यवाही कर रहे है ,जब 2 जुलाई को टायर दुकान के संचालक नशीम अंसारी थाने पहुँच कर थाना प्रभारी से मिले तो थाने मे उनसे कहा गया की तुम्हारा जो समान चोरी हुआ है उसका बिल लाओ ,जब इस बात को अंसारी ने भाजपा नेता एवं पम्प के संचालक ललित गोयल को बताया तो भाजपा नेता ललित गोयल थाने पहुंच कर थाना प्रभारी से बातचीत कर सुरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक से फोन पर बातचीत कर उन्हे अवगत कराया , उन्होने कहा की 10 दिन पुरानी घटना है ,1 जुलाई से नये कानून लग गये है ,फिर भी हम पुरा प्रयास करेंगे की चोर अपराधी जल्द पकड़ मे आ जायें,