
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विश्रामपुर ने स्वच्छता अभियान जगह-जगह चलाया
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विश्रामपुर ने स्वच्छता अभियान जगह-जगह चलाया
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बिश्रामपुर द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के तत्वाधान में ‘स्वच्छ भारत 2.0 प्रोग्राम’ के तहत डी. ए. वी. बिश्रामपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा 19 अक्टूबर 2022 को प्राचार्य एच. के. पाठक के कुशल मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एल. आर. साहू के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों के द्वारा विद्यालय परिसर एवं विद्यालय के बाहरी क्षेत्र की साफ – सफाई कर स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया गया ।
विद्यालय प्राचार्य एच. के. पाठक ने इस अवसर पर स्वयसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें अपने आस – पास के वातावरण एवं विद्यालय परिसर को हमेशा स्वच्छ बनाए रखना चाहिए। इससे स्वच्छ और सुंदर वातावरण निर्मित होता है और हमारे उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। राष्ट्रीय सेवा योजना के ऊर्जावान स्वयंसेवकों का कार्य निस्संदेह प्रशंसनीय है ।
आयोजन को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के सदस्य मानस मेटा , काकोली मुखर्जी एवं चित्रावती मिश्रा सहित मानस मण्डल, सौरभ यादव, विष्णु कुमार, शांतनु जिंदल, अंशिका मिश्रा , अदिति सिंह अनामिका रानी प्रभारी एल आर साहू आदि सभी स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।











