
निजी स्वार्थ के लिए शिवनंदनपुर पंचायत को नगर पंचायत बने में रोड़ा उत्पन्न कर रहे हैं कतिपय लोग ललित गोयल
निजी स्वार्थ के लिए शिवनंदनपुर पंचायत को नगर पंचायत बने में रोड़ा उत्पन्न कर रहे हैं कतिपय लोग ललित गोयल
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर-ग्रामपंचात शिवनन्दनपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिलना चाहिए , कतिपय लोग ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर को नगर पंचायत अपने निजी स्वास्थ्य बनने में अरोड़ा उत्पन्न कर रहे हैं वह नहीं चाह रहे हैं की ग्राम पंचायत श्री नंदनपुर शिवनंदनपुर को नगर पंचायत बनाया जाए ।
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ललित गोयल ने कहीं इन्होंने आगे कहा कि शिवनन्दनपुर मे चारो तरफ गंदगी का आलम है ,शांति नगर, शाहू कालोनी, शहर मे बस्ती मे न तो कही स्ट्रीट लाइट है, नही आवश्यकता अनुसार सी सी रोड बन पा रहे है , नही गन्दा पानी निकासी के लिए नाली बन पा रही है, ओर न ही शहर मे गावं मे साफ सफाई हो पा रही है, वैसे भी आज शिवनन्दनपुर मे 80 प्रतिशन की आबादी सामान्य, ओबीसी वर्ग से मिलाकर रहते है। आदिवासी वर्ग से लगभग 10 से 20 प्रतिशत ही निवास रत होंगे , नगर पंचायत बनने से शिवनन्दनपुर का चहुमुखी विकास होगा इसमे किसी का कोई नुकसान नही होने वाला है, आदिवासी समाज के लोगो को ये लग रहा है की शिवनन्दनपुर अगर नगर पंचायत बन गया तो यहाँ सामान्य ओर ओबीसी वर्ग के लोगो को प्रतिनिधित्त्व करने का मोका मिलेगा ओर आदिवासी समाज उससे वंचित हो जायेगा। इन्हीं कारणों से आदिवासी समाज के कुछ लोग विरोध कर रहे है, ऐसे मे कुछ लोग हमारे शिवनंदनपुर का विकास भी नही होने देना चाहते है अगर शिवनंदनपुर को नगर पंचायत नही बनने दिया गया या नही बनाया गया तो हम सब भी मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे। ललित गोयल ने आगे कहा कि यदि जल्द से जल्द शिवनन्दनपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिले ताकि यहाँ का चहुमुखी विकास हो सके।नगर पंचायत बना तो एसईसीएल के सीएसआर मद का भी बड़ा लाभ मिलेगा साथ ही नगरीय क्षेत्रो में विकास कार्य हेतु एवरेज केंद्र व राज्य सरकार से लगभग प्रतिवर्ष 10 करोड़ मिलता है इसके अलावा प्रत्यक वर्ष
सांसद,विधायक, डीएमएफ निधि, मुख्य मंत्री की घोषणाओं का सीधा लाभ मिलेगा।
अधोसंरचना विकास होगा।
ललित गोयल ने आगे कहा बिश्रामपुर नगर पंचायत के लोग चाहते है की शिवनन्दनपुर ग्राम पंचायत को बिश्रामपुर नगर पंचायत मे शामिल कर के बिश्रमपुर को नगर पालिका बनाया जाये लेकिन शिवनन्दनपुर के लोग किसी भी हाल मे बिश्रामपुर मे शामिल नही होना चाहते ओर नही होंगे चाहे उसके लिए भी आंदोलन क्यो न करना पड़ें
उल्लेखनीय है कि वर्तमान मे ग्रामपंचायत शिवनंदनपुर कि जनसंख्या 16500 है , मतदाता 5600 है जिसमें एसटी समाज के लगभग 1100 जनसंख्या है। जबकि 2011 के जनगणना के अनुसार शिवनन्दनपुर की जनसख्या कुल 6567 थी जिसमे पुरुष 3388 ओर महिला 3179 थे उसमे एसटी आदिवासी कुल 828 , तथा 5739 ओबीसी सामान्य वर्ग के थे