
चल फीर पाने मे असमर्थ महिला को बीजेपी युवा मोर्चा महामंत्री राहत दिलाने पहुंचे कलेक्टर के पास
चल फीर पाने मे असमर्थ महिला को बीजेपी युवा मोर्चा महामंत्री राहत दिलाने पहुंचे कलेक्टर के पास
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर//सूरजपुर// ग्राम पंचायत कुंजनगर वार्ड नं 1 निवासी संतरा देवी का कमर का निचे का हिस्सा काम नहीं करता मेडिकल सर्टिफिकेट में भी 40 प्रतिशत विकलांग है ।पूर्व में मिली ट्राईसाईकिल अब बहुत पूरानी और जंग लग गई है, जगह जगह टूट गई है जिससे बहुत परेशानी हो रही है। हर जगह गुहार लगा देखी लेकिन दूसरी बैटरी ट्राईसाईकिल नहीं मिली ।कोई सुनता नहीं ।।आज भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता को बुला कर अपनी व्यथा बताई जिस पर तत्काल जिला महामंत्री ने कलेक्टर सूरजपुर, जिला पंचायत सीईओ,वह जनपद सीईओ,समाज कल्याण विभाग,को ज्ञापन देकर वृद्ध संतरा देवी को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल प्रदान करने का आग्रह किया। प्रशासन के द्वारा जल्द ही देने की बात कही है।