
अमृतकाल छत्तीसगढ विजन @2047“ डॉक्यूमेंट की तैयारी हेतु मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीसी के जरिए संभागायुक्तों और कलेक्टरों की ली बैठक
अमृतकाल छत्तीसगढ विजन @2047“ डॉक्यूमेंट की तैयारी हेतु मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीसी के जरिए संभागायुक्तों और कलेक्टरों की ली बैठक
अम्बिकापुर//“अमृतकाल छत्तीसगढ विजन @ 2047“ विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के संबंध में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त संभागायुक्तों एवं कलेक्टरों की बैठक ली। मुख्य सचिव जैन ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में “अमृतकाल छत्तीसगढ विजन /2047“ हेतु जिला प्रशासन की भूमिका के बारे में बताया। बैठक में सभी जिलों से जिला स्तर के विजन पर सुझाव लिए गए। इस दौरान सभी जिले के कलेक्टरों ने जिले के परिदृश्य, आवश्यकताओं, चुनौतियों के आधार पर “अमृतकाल छत्तीसगढ विजन @ 2047“ हेतु अपने विचार रखे जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्योग, सड़क कनेक्टिविटी, दुर्गम क्षेत्रों में इंटरनेट, पर्यटन, कला एवं संस्कृति के विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों से सम्बंधित सुझाव रखे गए।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव जैन ने बताया कि “अमृतकाल छत्तीसगढ विजन @ 2047“ हेतु सभी संभाग मुख्यालयों में संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया जाना है जिसमें विभिन्न श्रेणियों में युवा, कृषक, महिलाओं, प्रबुद्धजनों को शामिल कर छत्तीसगढ़ विजन के विषय में व्यापक चर्चा की जानी है। जिला कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सरगुजा संभागायुक्त जी आर चुरेन्द्र, कलेक्टर विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।











