
3300 रू वेतन से हमारी नहीं हो रही गुजारा 50 प्रतिशत की करे वृद्धि !
3300 रू वेतन से हमारी नहीं हो रही गुजारा 50 प्रतिशत की करे वृद्धि !
अंशकालीन स्कूल कर्मचारियों ने मंत्री लक्ष्मी,विधायक भूलन को ज्ञापन सौंपा
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ // बिश्रामपुर- सूरजपुर / -छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ जिला सूरजपुर ने भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दुर्गा गुप्ता के नेतृत्व में संघ के जिलाध्यक्ष के साथ प्रदेश के मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े , प्रेमनागर विधायक भूलन सिंह मरावी को ज्ञापन सौप कर अपनी मांगे रखी।
उक्त ज्ञापन में संघ ने उल्लेख किया है कि सरकार ₹3300 वेतन के रूप में प्रदान करती है जो आज की महंगाई में कुछ भी नहीं है, परिवार को चलाना मुश्किल हो रहा है। संघ की सदस्य भुखमरी के शिकार है । अतः वेतन में 50% कि वृद्धि कर हम कर्मचारीयो को भूखमरी के शिकार होने से बचाएं। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक रखने की बात कही।