
बस्तामुक्त विद्यालय रुनियाडीह में शिक्षा सप्ताह का आयोजन
बस्तामुक्त विद्यालय रुनियाडीह में शिक्षा सप्ताह का आयोजन
भाजपा नेता सत्यनारायण जायसवाल ने बच्चों को किया सम्मानित
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़// बिश्रामपुर// राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिले के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं निजी स्कूलों में पीछले 22 जुलाई से आगामी 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह का आयोजन करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है इसी कडी में प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में भी दिवसवार गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का प्रथम दिवस टी एल एम दिवस में शिक्षकों द्वारा स्थानीय सामग्री से टी एल एम निर्माण एवं कक्षा में उपयोग, द्वितीय दिवस एफ एल एन का क्रियान्वयन, तृतीय दिवस को खेल दिवस पर खेल और फिटनेस का महत्व एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन, चतुर्थ दिवस में सांस्कृतिक दिवस अवसर पर विद्यार्थियों में विविधता में एकता की भावना विकसित करने हेतु बच्चों के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम उनके माता-पिता की देखरेख में आयोजित की गई। माता-पिता के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम अंतर्गत बैठक पश्चात कुर्सी लूट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें माता के वर्ग में उर्मिला राजवाड़े, फूलवती राजवाड़े एवं गुड्डी बाई तो वहीं पालक वर्ग में सुरेंद्र कुमार, देवचंद यादव व अर्जुन देवांगन द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं सुमित्रा सिंह, कैलासो, धनेश्वरी यादव, अकालो विश्वकर्मा, बुधराम मानिकपुरी, धन सिंह, जुगेश्वर सिंह तथा शिवकुमार विश्वकर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। बच्चों के वर्ग में कक्षा छठवीं बालक वर्ग में धनेश्वर सारथी, शिवम विश्वकर्मा, योगेश सिंह, कक्षा सातवीं से विकेश राजवाड़े, विवेक राजवाड़े व संजू सिंह, कक्षा आठवीं से धनेश्वर सिंह, देव सिंह व अजय विश्वकर्मा तो वहीं बालिका वर्ग में कक्षा छठवीं से सुनीता सिंह, खुशी सिंह व सुरेखा देवांगन, कक्षा सातवीं से रूपा सिंह, रोशनी एवं खुशबू राजवाड़े वहीं कक्षा आठवीं बालिका वर्ग में कविता सिंह, फुलकुवंर एवं निकिता विश्वकर्मा सहित शतरंज, कुश्ती, कंचा, कबड्डी, खो-खो एवं हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत विषय रीडिंग लर्निंग विजेताओं को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने पर कापी- पेन देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि उपस्थित समस्त बच्चों एवं माता-पिता को सत्यनारायण जायसवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य के सौजन्य से प्राप्त कॉपी- पेन देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।सुषमा सिंह आत्मजा भारत सिंह का चयन कबड्डी आवासीय खेल अकादमी बहतराई बिलासपुर में होने और वहां एडमिशन होने पर एक नग ट्रैक सूट बच्ची के पिता को प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान बाबूलाल राजवाड़े जनपद सदस्य, राजेश राजवाड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता, संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी, श्रीमती एम0 टोप्पो, रिजवान अंसारी, सुमित्रा राजवाड़े, नान दईया व बड़ी संख्या में सरस्वतीपुर एवं रुनियाडीह के अभिभावक उपस्थित रहे।