
जनसमस्या निवारण शिविर ग्राम हामतवाही में 21 अगस्त को
जनसमस्या निवारण शिविर ग्राम हामतवाही में 21 अगस्त को
उत्तर बस्तर कांकेर, // कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिले के आम नागरिकों की आवश्यकताओं, शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 21 अगस्त को दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के कोड़ेकुर्से कलस्टर के ग्राम पंचायत हामतवाही में 21 अगस्त दिन बुधवार को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शिविर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक लगाया जाएगा, जिसमें ग्राम हामतवाही, मंगहुर, पचांगी, चिखली, कोण्डे, सराधुघमरे, साधुमिचगांव, सुरूंगदोह, चाउरगांव, गोडपाल, ओटेकसा, कोड़ेकुर्से और करकापाल के ग्रामीण शामिल होंगे। कलेक्टर ने उक्त शिविर में ब्लॉक स्तरीय एवं क्लस्टर स्तर के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।