
मीना वर्मा के भजन संग्रह का विमोचन प्रेस विज्ञप्ति
मीना वर्मा के भजन संग्रह का विमोचन!
अंबिकापुर। माँ महामाया महिला सेवा समिति मणिपुर अम्बिकापुर निरंतर 20 वर्ष से धार्मिक कार्यक्रम कराकर जनजागरण और सामाजिक उत्थान में लगी हैं। समिति की व्यवस्थापिका श्रीमती मीना वर्मा ने बताया कि समिति भागवत कथा, शिव महापुराण, रामाकथा, रामलीला जैसे कार्यक्रम जनसहयोग तथा महिला सेवा समिति की बहनों के अथक दुर्गा पूजा, गणेश उत्सव आदि परिश्रम द्वारा प्रत्येक वर्ष किये जाते रहे हैं। 25 सदस्यों का ये महिला समूह जिसकी अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा सिन्हा है. प्रलेक रविवार को सभी सदस्य बहनों के घर भजन कीर्तन का आयोजन करती है साथ ही साथ सूंदर कांड का पाठ भी करती है। इस वर्ष भी समिति द्वारा रामलीला का आयोजन कराय गया जिसका आज अंतिम दिवस रहा। विगत ग्यारह दिनों से चल रही इस राम लीला के समापन पर श्रीमती मीना वर्मा जी के द्वारा रचित गीत भजन संग्रह संतसंगी भजन तथा सरगुजहिया गीत भजन संग्रह “सरगुजिता झमाझम गीत भजन का आज विमोचन मंडली मां महामाया महिला सेवा समिति के बहनों के आग्रह पर इस शुभ अवसर पर किया गया। भजन संग्रह का विमोचन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के पावन चरित्र एवं अभिनीत स्वरूप द्वारा उनके कर कमलों से तथा कथावाचक पंडित श्री कंचन महाराज द्विवेदी , संचालक पंडित श्री शिव प्रकाश द्विवेदी जी रामायण प्रचारक मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश तथा मां माया महिला सेवा समिति की बहनों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंचल सिन्हा व्याख्याता राज्पाल पुरस्कृत द्वारा किया गया ।आभार प्रदर्शन श्रीमती अन्नपूर्णा सिन्हा अध्यक्ष तथा उषा पांडे गोपाल के द्वारा किया गया।