
AISMJWA द्वारा मजदूर दिवस पर पत्रकार सम्मेलन व साईं भजन, पत्रकार सुरक्षा कानून पर सेमिनार
जमशेदपुर में AISMJWA के बैनर तले मजदूर दिवस पर एकदिवसीय सम्मेलन, पत्रकार सुरक्षा कानून पर सेमिनार, पत्रकार सम्मान समारोह व साईं भजन संध्या का आयोजन होगा।
मजदूर दिवस पर AISMJWA द्वारा सम्मेलन व साईं भजन संध्या का आयोजन, पत्रकार सुरक्षा कानून पर होगी चर्चा
जमशेदपुर। ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन (AISMJWA) की बैठक जमशेदपुर के कदमा स्थित ‘हंग्री बर्ड’ रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने की, जिसमें आगामी मजदूर दिवस (1 मई) को एक दिवसीय पत्रकार सम्मेलन व साईं भजन संध्या आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस सम्मेलन में कोल्हान के तीनों जिलों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
AISMJWA के जिला महासचिव अमिताभ वर्मा ने बताया कि जमशेदपुर सहित सभी जिलों में प्रचार हेतु बैनर-पोस्टर लगाए जाएंगे। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने हेतु पत्रकारों को विभिन्न ज़िम्मेदारियाँ सौंपी जाएंगी। वहीं जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि इस आयोजन के लिए एक समन्वय सह संचालन समिति बनाई जाएगी, जिसका गठन 21 अप्रैल 2025 को अगली बैठक में होगा।
प्रदेश सचिव चरणजीत सिंह ने सम्मेलन के तीन चरणों की जानकारी दी:
-
प्रथम चरण (11:00 AM – 1:00 PM): पत्रकार सुरक्षा कानून पर सेमिनार
-
द्वितीय चरण (2:30 PM – 4:30 PM): पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मान
-
तृतीय चरण (शाम): सपरिवार साईं भजन संध्या
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया, बंगाल प्रभारी अरुप मजूमदार, चंदन डे, सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष दशरथ प्रधान, दीपक महतो, दिनेश श्रीवास्तव समेत कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।