
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने ली समय सीमा की बैठक
समय सीमा में लंबित प्रकरण के निराकरण करने के दिए निर्देश
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर/ प्रमुख छत्तीसगढ़/सूरजपुर/29 जून 2021/ कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी विभाग के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरण को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खनिज विभाग से अवैध खनन, अवैध रुप से ईंट भट्टे पर किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा नियम विरुद्ध कार्य हो रहे है ऐसे ईंट भट्टो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला विपणन विभाग से मजदूरो की भूगतान की जानकारी ली तथा भुगतान संबंधित मजदूर को करने के निर्देश दिए। उन्होने रामनगर धान उठाव केन्द्र वस्तुस्थिति से अवगत हुए एवं डीएमओ धान उठाव केन्द्र तक रोड़ खराब हो गये है जिसके कारण उठाव मे परेशानी हो रहा है इस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ एवं एसडीएम सूरजपुर को निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी, सूरजपुर एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, भैयाथान एसडीएम श्री प्रकाश सिंह राजपूत, प्रतापपुर एसडीएम श्री पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री बजरंग सिंह वर्मा और समस्त विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सभी विभागों के पेंशन के सभी प्रकरणो को निराकरण करने के निर्देश दिए। अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों मे नियुक्ति आदेश नियमानुसार हो यह सुनिश्चित करे। जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि लोकसेवाओं के आवेदनों का समय सीमा से निराकृत करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। कलेक्टर ने सभी विभागों को एक टीम की तरह समन्वय से कार्य संपादित करने को कहा। कलेक्टर ने विभिन्न विभाग को जन चैपाल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकरण समय में निराकरण करने कहा। उन्होंने वर्मी कंपोस्ट निर्माण एवं विक्रय की जानकारी तथा सभी विभाग को मिले लक्ष्य के अनुरूप वर्मी कंपोस्ट उठाओ करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने कलेक्टर के निर्देश पर जिले के 12 गोठानो को प्रारंभिक तौर पर माॅडल के रुप में विकसित किया जाना है की जानकारी दी तथा कृषि विभाग, उद्यान, रेशम, वन विभाग, मत्स्य विभाग तथा अन्य विभाग को सहयोग करने कहा है जिससे गौठान को माॅडल बनाया जा सके।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]