
दो दिवसीय डी.ए.वी. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता क्लस्टर द्वितीय का आयोजन
दो दिवसीय डी.ए.वी. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता क्लस्टर द्वितीय का आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर सूरजपुर/ डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में छत्तीसगढ़ ज़ोन के क्षेत्रीय अधिकारी प्रशांत कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता क्लस्टर द्वितीय 2024 -25 के वेन्यू इंचार्ज व प्राचार्य एच के पाठक के नेतृत्व में 24 अगस्त और 25 अगस्त 2024 को आयोजित दो दिवसीय डी. ए. वी. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता क्लस्टर द्वितीय का शुभारम्भ हुआ जिसमे जशपुर , कोरिया, सूरजपुर , एवं. बलरामपुर जिलों से 4 डी ए वी पब्लिक स्कूलों विश्रामपुर ,भटगांव पांडवपारा , चिरिमिरी एवं 9 डी. ए. वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों कछोद, ओड़गी, सकारिया, तिलसिवा, कनकनगर, जमड़ी , भवरमाल, प्रेमनगर एवं पतरातू के 191 प्रतिभागी छात्र व 109 छात्राओं तथा एस्कॉट टीचर्स सहित कुल 313 प्रतिभागी व एस्कॉट टीचर्स सम्मिलित हुए।
उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभागी पूरे उत्साह के साथ दौड़, कबड्डी,तवा फेंक,गोला फेंक, लंबीकूद , स्केटिंग आदि विविध स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं ।
दो दिवसीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संजय सिंह ऑपरेशन जी.एम., एस.ई.सी.एल. विश्रामपुर क्षेत्र, श्रीमती विधु शर्मा, प्राचार्य व ए.आर.ओ., सी.जी. जोन – सी, संजीव कुमार सिंह, प्राचार्य राजकुमार पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर सहित विविध स्कूलों से पधारे प्राचार्यो तथा गणमान्य अतिथियों को विद्यालय प्राचार्य एच के पाठक एवं वरिष्ठ अध्यापक – अध्यापिकाओ के द्वारा सैंपलिंग भेंट कर एवं कैप व बैज पहनाकर उनका स्वागत किया गया। अतिथियों के सम्मान में संगीत शिक्षक नासिर खान एवं भागीरथी विभार के निर्देशन में डी ए वी विश्रामपुर के छात्र – छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
आयोजन का शुभारंभ डी ए वी गान से किया गया । मुख्य अतिथि संजय सिंह जी के द्वारा क्रीड़ा ध्वजारोहण कर मशाल प्रज्ज्वलित किया गया। डी ए वी विश्रामपुर के स्कूल हेड ब्याय मनविंदर सिंह के द्वारा सभी प्रतिभागियों को खेल को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई गई । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा खेल प्रतियोगिता को शुभारम्भ करने की औपचारिक घोषणा की गई ।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में शामिल सभी स्कूलों के प्रतिभागियों के द्वारा अनुशासनबद्ध ‘मार्च पास्ट’ प्रस्तुत किया गया।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संजय सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि डी ए वी पब्लिक स्कूलों एवं डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों का संयुक्त रूप से संभागीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने का प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है। खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है । खेलों के द्वारा सद्भावना एवं सामंजस्य का विकास होता है , साथ ही जीवन अनुशासित भी होता है। शिक्षा के साथ – साथ खेल को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों को खेल को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित करते हुए आयोजन की सफलता हेतु अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।
खेल प्रतियोगिता के वेन्यू इंचार्ज एच. के. पाठक , प्राचार्य, डी ए वी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर ने अपने स्वागत उद्बोधन में आमंत्रित सभी सम्माननीय अतिथियों, गणमान्य अतिथियों, विभिन्न स्कूलों से पधारे प्राचार्यो, अभिभावकों,शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। खेल मनुष्य को जीवन संघर्ष हेतु मजबूत बनाता है। खेल कौशल का अभ्यास करने वाला एक व्यक्ति इसे सिखाने वाले सौ लोगों से कहीं बेहतर होता है। क्लस्टर मीट के विजेता 31 अगस्त 2024 से 4 सितंबर 2024 तक डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको, सेक्टर 2 भिलाई, बिलासपुर में आयोजित होने वाली जोनल स्तरीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2024 के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे और विजित प्रतिभागी अगले चरण में राष्ट्रीय स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। उन्होंने दो दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति हार्दिक आभार ज्ञापित गया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में आयोजित स्पर्धाओ में 17 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग तवा फेंक में अतुल त्रिपाठी , विश्रामपुर प्रथम,अर्पित भगत, भटगांव द्वितीय, विनीत मजुमदार, भंवरमाल ने तृतीय स्थान अर्जित किया। 17 वर्ष आयु के अंतर्गत बालिका वर्ग तवा फेंक में समा आफरीन, बिश्रामपुर प्रथम, सुनीता राजवाड़े तिलसिवा, द्वितीय , देवर्षिका सागर, पांडवपारा ने तृतीय स्थान हासिल किया। 14 वर्ष आयु के अंतर्गत बालिका वर्ग गोला फेंक में सोनम कुजुर बिश्रामपुर प्रथम, अर्चना राजवाड़े, भटगांव ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। 14 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग गोला फेंक में अभिरथ सिंह देव, पतरातु प्रथम, रौनक यादव, चिरमिरी द्वितीय, देवराज, विश्रामपुर ने तृतीय स्थान अर्जित किया । 17 वर्ष बालिक वर्ग गोला फेक में ममता राजवाड़े, भटगाँव प्रथम, काव्या शर्मा, बिश्रामपुर द्वितीय और देवर्षिका सागर, पांडवपारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 17 वर्ष बालक वर्ग गोला फेक में अतुल त्रिपाठी, बिश्रामपुर प्रथम, अंकित रजक, सकरिया द्वितीय, कीर्तिमान, भटगाँव ने तृतीय स्थान अर्जित किया । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापिकाएँ श्रीमती अर्पणा मिश्रा ,श्रीमती शोभा नामदेव, कक्षा 12वीं की छात्रा मैथिली मिश्रा एवं कक्षा 11वीं के छात्र कुशाग्र सरकार ने किया।