
सुरेशन स्वाई को खेल रत्न से सम्मानित ,खेल प्रेमियों में प्रसन्नता महाप्रबंधक- नगर पंचायत अध्यक्ष ने दी बधाई
सुरेशन स्वाई को खेल रत्न से सम्मानित ,खेल प्रेमियों में प्रसन्नता महाप्रबंधक- नगर पंचायत अध्यक्ष ने दी बधाई
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़// बिश्रामपुर //सूरजपुर -राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ सूरजपुर एवम बेडमिंटन क्लब विश्रामपुर के द्वारा सुरेशन स्वाई बुन्नु को उनके क्रिकेट खेल में उत्कृष्ट एवम बहु मुल्य योगदान देने के लिए खेल रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। सुरेशन स्वाई फिलहाल जिला क्रिकेट संघ सूरजपुर मे सचिव पद पर एवम पिछले 8 वर्षों से एस ई सी एल क्रिकेट टीम मे कोच के रूप मे कार्य कर रहे हैं। खेल रत्न मिलने से विश्रामपुर के खेल प्रेमीयो एवं क्रिकेट खिलाडीयो खुशी की लहर है इन खिलाड़ियों दवारा बैडमिंटन संघ का बहुत-बहुत आभार एवम धन्यवाद दिया है। सुरेशम साइन शुरू से ही मेघावी एवं क्रिकेट में जबरदस्त पकड़ रखने वाले खिलाड़ी रहे जो खुद को क्रिकेट से जोड़कर रखा ही नहीं अभी तो युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देते रहे हैं क्रिकेट के साथ-साथ खेल खेल से जुड़े रहे इनकी खेल के प्रति निष्ठा एवं लग्न के कारण है इन्हें इन्हे खेल रत्न से सम्मानित किया गया ।एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय तिवारी एवम बिश्रामपुर नगर पंचायत आशीष यादव ने सुरेशन स्वाई को बधाई एवम शुभकामनाए दी।