
आपदा पीड़ित लोगों को 16 लाख की आर्थिक सहायता
रायपुर, 6 अक्टूबर 2021छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत किया जाता है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में ऐसे 4 प्रकरणों में 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत आर्थिक अनुदान दिया स्वीकृत की है लाभान्वित हितग्राहियों में श्री रथ राम साहू ग्राम सरसींवा तहसील बिलाईगढ़, रामेश्वर यादव के के वार्ड भाटापारा, तहसील भाटापारा, सियाबाई केवट ग्राम खर्री तहसील कसडोल, सुशील कुमार पटेल ग्राम मालीडीह तहसील कसडोल शामिल हैं। हितग्राहियों के निकट परिजनों के सांप काटने,पानी में डूबने अथवा आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी।