Uncategorized

स्लग- भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ ही अन्य मामले के बदमाश गिरफ्तार।

उपेन्द्र दुबे रिपोर्टर,सिंगरौली मध्यप्रदेश

सिंगरौली जिले के सरई पुलिस की बड़ी कार्यवाही बता दें कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह द्वारा अबैध कारोबारियों अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज मुखबिर से सूचना पर थाना प्रभारी संतोष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अलग अलग स्थानो पर रेड कार्यवाही की हैं जहा आरोपी दीपक उर्फ राजू साहू पिता गेंदलाल साहू उम्र 25 वर्ष पापल थाना सरई के ढाबे से 63 लीटर अवैध देशी शराब कीमती 24500 रुपये एवं आरोपी लालजी साहू व सचिन कुमार के कब्जे से 50 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 3000 हजार तथा प्रकरण मे प्रयुक्त बिना नंबर की हीरो एचएफ बाइक कीमती 33000 की जब्त कर सरई पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाही की है इसी क्रम मे ग्राम छमरछ सार्वजनिक स्थल पर आरोपी अरुण धारदार हथियार लेकर आने जाने वाले राहगीरो को डरा धमका रहा था सरई पुलिस ने आरोपी अरूण को भी गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाही की है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!