
सड़क पर अकेली खड़ी बच्ची के परिजनों का पता कर किया गया सुपुर्द
बेमेतरा – जिला पुलिस के द्वारा जारी हेल्प लाईन नंबर 9479257558 समाधान नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता हैं। 27 सितंबर को एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत/सुचना प्राप्त हुआ कि एक लड़की एकता हॉस्पिटल बेमेतरा के पास खड़ी हैं और बोलने सुनने में असमर्थ हैं कुछ बात भी नहीं कर पा रही हैं।समाधान में उक्त शिकायत/सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा समाधान सेल प्रभारी डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 27 सितंबर को समाधान हेल्पलाईन नंबर से प्राप्त सूचना के अधार पर तत्काल बेमेतरा स्टाफ एकता हॉस्पिटल बेमेतरा के पास पहुचा, जहां एक बच्ची चुपचाप, गुमसुम खड़ी थी, जिनसे नाम पता पुछने पर कुछ भी बोलने सुनने में असमर्थ और कुछ बात भी नहीं कर पा रही थी, जिस पर बेमेतरा पुलिस ने मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुये बेमेतरा सखी सेंटर में सुरक्षार्थ रखवाया गया। आज 28 सितंबर को उक्त बच्ची के संबंध में पता तलाश कर जानकारी प्राप्त कर सिमगा क्षेत्र की रहने वाली उसकी मां को बुलाकर सखी सेंटर बेमेतरा में बच्ची को सही सलामत उसकी मां के सुपुर्द किया गया। बच्ची के मां ने अपने बच्ची को अपने पास पाकर बहुत खुश हुई और खुशी जाहिर करते हुए बेमेतरा पुलिस का हृदय से अभार व्यक्त किया। उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल एवं थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक हेमंत साहू, छत्रपाल डहरिया, महिला प्रधान आरक्षक बालमती नायक, आरक्षक मालिक राम सिन्हा, सखी सेंटर के स्टाफ एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।