
कृषि विभाग नियमों का उल्लंघन करने वाले खाद, बीज एवं कीटनाशी दवा व्यवसायियों पर लगातार कार्रवाई !
कृषि विभाग नियमों का उल्लंघन करने वाले खाद, बीज एवं कीटनाशी दवा व्यवसायियों पर लगातार कार्रवाई !
अम्बिकापुर 30 सितम्बर 2024/कृषि विभाग नियमों का उल्लंघन करने वाले खाद, बीज एवं कीटनाशी दवा व्यवसायियों पर लगातार कार्रवाई करता है।कृष्णा मेसर्स कृषि सेवा केंद्र में आवश्यक वस्तु अधिनियम और उर्वरक नियंत्रण आदेश का उल्लंघन करते हुए खाद की बिक्री पर प्रतिबंध
कृषि विभाग की टीम, संभागायुक्त सरगुजा जीआर चुरेंद्र के निर्देश और कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में अम्बिकापुर में कृषि सामग्री विक्रेता दुकानों का औचक निरीक्षण कर रही है।
कृषि विभाग के उप संचालक पीएस दीवान ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग की टीम सभी मानकों को देखते हुए जांच कर रही है। साथ ही, टीम में शामिल उर्वरक निरीक्षक अम्बिकापुर जे. आलम ने शहर में संचालित दुकानों को अनियमितता के आधार पर नोटिस भेजा है और समय पर पर्याप्त जानकारी नहीं मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
तहसील दरिमा में स्थित मेसर्स कृष्णा कृषि सेवा केन्द्र ने उर्वरक नियंत्रण आदेश और आवश्यक वस्तु अधिनियम का उल्लंघन करते हुए व्यापार किया. इसमें कुछ अनियमितताएं शामिल थीं, जैसे कि क्रेता को केश क्रेडिट मेमो प्रारूप में रसीद नहीं देना, उर्वरक भण्डारण वितरण का पंजी नहीं बनाना, पॉस मशीन से भौतिक स्कंध का मिलान नहीं करना,भूमिहीन किसानों को अंगूठा लगाकर यूरिया खाद की बिक्री सहित अन्य अनियमितताएं सामने आने पर उर्वरक निरीक्षक और उनकी टीम ने व्यापक कार्रवाई की, परिसर में खाद की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाया गया और सभी उवर्रकों को गिरफ्तार किया गया।
साथ ही, लाइसेंस निलंबन का प्रस्ताव अधिकारी जिला सरगुजा को प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।










