
आर. बी. सी. 6-4 के प्रकरण के निराकरण पर कलेक्टर का संवेदनशील पहल 2019 से लंबित प्रकरण 24 घंटे में निराकृत
आर. बी. सी. 6-4 के प्रकरण के निराकरण पर कलेक्टर का संवेदनशील पहल 2019 से लंबित प्रकरण 24 घंटे में निराकृत
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/सूरजपुर गत 29.जून 2021 को आवेदक श्री तेज सिंह पैकरा, आ. बुटुल सिंह निवासी निवासी ग्राम करतमा तहसील लटोरी द्वारा कलेक्टर सूरजपुर के समक्ष उपस्थित होकर अवगत कराया कि उनका भतीजा स्व. श्री खगेश कुमार पिता श्री गुरुदेव प्रसाद निवासी ग्राम करतना की मृत्यू 24 जुलाई 2019 को गाज मारने से हो गयी है। स्व. खगेश कुमार के पिता श्री गुरूदेव प्रसाद द्वारा आर.बी.सी. 6-4 के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु वर्ष 2019 आवेदन उप तहसील पिलखा में प्रस्तुत किया गया था किन्तु अब तक सहायता राशि प्राप्त नहीं हुआ है।
आवेदक द्वारा दी गयी सूचना पर कलेक्टर सूरजपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर एवं तहसीलदार लटोरी को निर्देशित किया गया कि आवेदक के आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरण का आज ही निराकरण होना चाहिए। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार लटोरी द्वारा प्रकरण तत्काल कार्यवाही करते हुये प्रकरण स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा कलेक्टर द्वारा तत्काल में आर.बी.सी 6-4 के तहत 4 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किये जाने का आदेश पारित किया गया। कलेक्टर द्वारा कलेक्टर द्वारा संवेदनशीलता के कारण 2019 से आर.बी.सी. 6-4 के तहत स्वीकृति हेतु लंबित प्रकरण में मात्र 24 घंटे में स्वीकृति प्रदान कर दिया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]