
सरगुजा में हाई स्कूल 87.58% और हायर सेकेण्डरी 85.94% रिजल्ट, कलेक्टर ने छात्रों को किया सम्मानित
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी परिणाम में सरगुजा जिला फिर चमका। हाई स्कूल में 87.58% और हायर सेकेण्डरी में 85.94% छात्र हुए उत्तीर्ण। कलेक्टर ने 'सरगुजा 30' की प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
सरगुजा में हाई स्कूल 87.58% और हायर सेकेण्डरी 85.94% रिजल्ट, कलेक्टर ने छात्रों को किया सम्मानित
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी परिणाम में सरगुजा जिला फिर चमका। हाई स्कूल में 87.58% और हायर सेकेण्डरी में 85.94% छात्र हुए उत्तीर्ण। कलेक्टर ने ‘सरगुजा 30’ की प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
अंबिकापुर, 07 मई 2025 | विशेष रिपोर्ट |छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं का परिणाम बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा मंत्रालय, महानदी भवन में जारी किया गया। सरगुजा जिले के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है।
हाई स्कूल परीक्षा (10वीं):
-
कुल परीक्षार्थी: 9258
-
उत्तीर्ण छात्र: 8051
-
उत्तीर्ण प्रतिशत: 87.58%
हायर सेकेण्डरी परीक्षा (12वीं):
-
कुल परीक्षार्थी: 7965
-
उत्तीर्ण छात्र: 6826
-
उत्तीर्ण प्रतिशत: 85.94%
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हाई स्कूल में 4137 बालक और 5121 बालिकाएं शामिल हुई थीं। वहीं हायर सेकेण्डरी में 3376 बालक और 4589 बालिकाएं सम्मिलित हुईं।
“सरगुजा 30” की छात्राओं की शानदार सफलता
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने सरगुजा जिले के सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने “सरगुजा 30” आवासीय कोचिंग के विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया।
-
भूमिका राजवाड़े (हाई स्कूल): 97.83%
-
प्रीति गुप्ता (हायर सेकेण्डरी): 93.20%
कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत और ईमानदारी का यह परिणाम है। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों का भी आभार जताते हुए कहा कि “सरगुजा 30” जैसी पहल से जिले के शिक्षा स्तर में सुधार आ रहा है और इसका असर स्पष्ट दिख रहा है।