
सऊदी अरब में सज़ा-ए-मौत पाने वाले युवक को जेल से रिहा किया गया
डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे pradeshkhabar.in की टीम ने एडिट नहीं किया है।
सऊदी अरब में सज़ा-ए-मौत पाने वाले युवक को जेल से रिहा किया गया
सऊदी अरब में मौत की सजा पाने वाले एक युवक को जेल से रिहा कर दिया गया है.
अली अल-निम्र नाम के इस युवक को कुछ साल पहले सऊदी अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी.
सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान जब साल 2012 में वे हिरासत में लिए गए थे, तो उनकी उम्र उस वक्त 17 साल ही थी.
ये विरोध प्रदर्शन सऊदी अरब के शिया अल्पसंख्यकों ने किया था. अली अल-निम्र को सऊदी अदालत ने सार्वजनिक रूप से सिर कलम करने की सजा सुनाई थी.
सऊदी कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ दुनिया भर में आवाजें उठीं. अली अल-निम्र शिया नेता शेख बाकिर अल-निम्र के भतीजे हैं, जिन्हें राष्ट्रीय एकता को कम करने के लिए 2016 में मौत की सजा सुनाई गई थी.
अली अल-निम्र अपनी गिरफ्तारी के बाद से लगभग 10 साल से जेल में थे.
सऊदी अरब दुनिया के उन देशों में से एक है जहां सबसे ज्यादा मृत्युदंड की सज़ा दी जाती है.
#SaudiArabia: Homecoming Ali al-Nimr #علي_النمر pic.twitter.com/RVvOIa4pSe
— sebastian usher (@sebusher) October 27, 2021