
विद्युत कर्मचारी संगठन जनता यूनियन, डी ए, आवास भत्ता में वृद्धि और बोनस की मांग
विद्युत कर्मचारी संगठन जनता यूनियन की पहल,डीए, आवास भत्ता में वृद्धि एवं बोनस की मांग हेतु चेयरमैन को पत्र
विद्युत कर्मचारी संगठन जनता यूनियन के प्रांतीय महासचिव अजय बाबर ने विद्युत कम्पनी के चेयरमैन रोहित यादव (आईएएस) को पत्र लिखकर केंद्र सरकार की तरह विद्युत कर्मियों का मंहगाई भत्ता 3% बढ़ाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने विद्युत कर्मचारियों के आवास भत्ते में प्रस्तावित 2% वृद्धि का आदेश अविलम्ब जारी करने तथा सीलिंग रहित बोनस/एक्सग्रेसिया का भुगतान दीवाली के पूर्व अक्टूबर माह के वेतन के साथ करने की मांग रखी है। पत्र में लेख करते हुए उन्होंने कहा है कि 3 प्रतिशत डीए एवं 2 प्रतिशत आवास भत्ता में बढ़ोतरी एवं सीलिंग रहित बोनस का आदेश दीवाली पूर्व जारी करते हुए समस्त वृद्धि लाभ एवं एरियर्स वर्तमान अक्टूबर माह के वेतन के साथ दिया जाए।
यह जानकारी देते हुए प्रांतीय सचिव जे के श्रीवास्तव ने बताया कि जनता यूनियन द्वारा पावर कम्पनी के पूर्व अध्यक्ष महोदय को संगठन की ओर से द्विपक्षीय वार्ता हेतु समय प्रदान करने के सम्बंध में महासचिव जी द्वारा 2 पत्र पूर्व के महीनों में दिया जा चुका है किन्तु आज दिनांक तक तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर वार्ता आमंत्रित नहीं करना खेदजनक है। बिजली विभाग के मैदानी कर्मचारी फील्ड स्टाफ की भारी कमी के बावजूद खतरों से खेलते हुए काम पर डटे हुए हैं। इस कमी के कारण संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारियों जैसे काम करने पड़ते हैं, फलस्वरूप आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
बाबर ने आगे बताया कि संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण काफी हद तक फील्ड की समस्याओं से निजात दिला सकता है। इसी प्रकार नियमित कर्मचारियों से जुड़े अनेक मुद्दों पर भी प्रबंधन के साथ चर्चा आवश्यक है। अतः जनता यूनियन वार्ता हेतु समय की मांग कर रही है।
चेयरमैन रोहित यादव को लिखे इस पत्र में संगठन ने डीए, आवास भत्ता में बढ़ोतरी और बोनस की मांग के साथ द्विपक्षीय वार्ता हेतु पूर्व में दिए गए पत्रों का हवाला देते हुए प्रमुखता से वार्ता आयोजित करने की मांग रखी है और आशा व्यक्त किया है कि प्रबंधन वार्ता हेतु शीघ्र समय प्रदान करेगी। संगठन ने अपने साथियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि जल्द ही कर्मचारी हित के मुद्दों पर प्रबंधन से सार्थक चर्चा होगी।
सरगुजा सम्भाग के क्षेत्रीय अध्यक्ष यतीन्द्र गुप्ता ने बताया कि जल्द ही रायपुर में चेयरमैन महोदय के साथ द्विपक्षीय बैठक होने की संभावना है जिसमें प्रांतीय कमेटी के नेतृत्व में कर्मचारियों से जुड़े अनेक मुद्दों पर प्रबंधन से चर्चा होगी। इस बैठक में सरगुजा संभाग का प्रतिनिधिमंडल भी भाग लेगा। जनता यूनियन द्वारा कर्मचारियों की समस्याएं और हितकारी मुद्दे प्रमुखता से बैठक के दौरान चर्चा में लाये जाएंगे।