ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि सहित 300 से अधिक लोग झामुमो में शामिल

विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि सहित 300 से अधिक लोग झामुमो में शामिल

0543a389-67ce-4605-90c1-b891d445e015

गढ़वा। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से भाजपा, बसपा एवं अन्य राजनीतिक दलों को छोड़कर 300 से अधिक लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है। मंगलवार को गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर गढ़वा, रंका, मेराल आदि प्रखंडों के विभिन्न गावों से 300 से अधिक लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है। सभी ने विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को जीत दिलाने का संकल्प लेते हुए झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया।

GaU7381WcAAWLfV
tsbaba4

इस दौरान पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से गढ़वा प्रखंड के चेतना गांव से हिमांशु मिश्रा के नेतृत्व में परवेज खान, शाहिद खान, कृष्णा राम, रमेश बिंद, बीपी पासवान, मुकेश बिंद, रमकंडा प्रखंड से चेटे पंचायत के ग्राम सिसवा से भाजपा छोड़कर कमेश परहिया, उमेश परहिया, श्रवण लोहरा, दिलीप कोरवा, अजय सिंह, रिजवाना बीबी, रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत अंतर्गत ग्राम भौरी से पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह, राजदेव तिवारी, अरंगी, कुंभी, बगही से बसपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामलोचन राम सहित रामलगन राम, रामटहल राम, राम भरत रवि, गनौरी राम, ग्राम बाना से रमेश कुमार, रामचंद्र राम, शोभा देवी, मोसरत बीबी, रिया कुमारी, फरठिया पश्चिम टोला से पनबसिया देवी, पार्वती देवी, बसंती देवी, आशा देवी, ग्राम तेनार बगही से कमता सिंह, जितेंद्र राम, मानदेव सिंह, अनिल राम, मुमताज अंसारी, सोबरत्नी बीबी, युवा क्लब ग्राम पंचायत बाना से नितीश कुमार, सुकुल कुमार, संजय पासवान, अनिल यादव, अर्जुन सिंह, दयानंद ऋषि, ग्राम कुंभी से अरंगी पंचायत के पूर्व बीडीसी ईश्वरी राम, हरख नारायण यादव, बिपिन पटेल, मिथिलेश चौधरी, संजय विश्वकर्मा, तिसरटेटुका से रसीदा बीबी, हजरा बीबी, शहीदा बीबी, सबीना बीबी, गढ़वा पिपराखूर्द, कल्याणपुर, चिनियां रोड, साईं मुहल्ला, सहिजना आदि क्षेत्रों से आलोक कुमार, पंकज कुमार, रंजीत कुमार, ललसु राम, अनिल टोप्पो, रित्विक सिंह, ग्राम करकोमा, हासनदाग, ओखरगाड़ा, लगमा, खजुरी आदि गावों से प्रफुल्ल चौबे, बृजेंद्र विश्वकर्मा, राहुल केशरी, आदर्श तिवारी, कृपाल सिंह, सुशीला देवी, मनीष चंद्रा, अजीत पासवान, अंकित रजक सहित 300 से अधिक लोगों का नाम शामिल है। मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि सभी लोग चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप पर मतदान करें एवं अन्य सभी लोगों को भी वोट देकर भारी मतों से जीताने की अपील करें। ताकि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पुनः सरकार बन सके। उन्होंने कहा कि राज्य में जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं इन सभी योजनाओं को चालू रखने के लिए हेमंत सोरेन की सरकार बनाना जरूरी है। यदि गलती से भी भाजपा की सरकार बन गई तो सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर देगी। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, चंदन जायसवाल, मनीष कमलापुरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

c35577d3-89cd-43b1-b319-41bd024d15a3
tsbaba4
d7178555-8606-4dd7-9e3b-d635be9c8fdf

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!