
अपना दर्द भूल कर मरीजों का दर्द दूर करने में लगे है डॉक्टर निरंजन
अपना दर्द भूल कर मरीजों का दर्द दूर करने में लगे है डॉक्टर निरंजन
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -अपना दर्द भूल कर मरीजों का दर्द दर्द दूर करने वाले डॉक्टर निरंजन का इन दोनों खूब तारीफ की जा रही है ।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर के केंद्रीय चिकित्सालय में पदस्थ युवा चिकित्सक डॉक्टर निरंजन कुछ दिन पहले बाथरूम में फिसल कर गिर गए थे जिससे उनका दाहिना हाथ फैक्चर हो गया था जिससे वे मरीजों का ईलाज करने व दवाइया लिखने में खुद को असमर्थ पा रहे है, इसके बाद भी अपने चिकित्सकीय कछ मे बैठ रहे है। उनके बैठते ही मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ती है ऐसी स्थिति में वे किसी भी मरीज को निराश किए बगैर इलाज कर रहे हैं परंतु उन्हें दवाइयां लिखने में काफी परेशानियां हो रही है ऐसी स्थिति में उनके जूनियर महिला चिकित्सक डॉक्टर मोनिका वॉल्टन मरीजों का डॉ निरंजन के सलाह पर दवाइयां लिख रही है। बताया जाता है कि केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर में चिकित्सकों की भारी कमी है। कुछ नए चिकित्सकों की पद स्थापना की गई है परंतु उनके इलाज पर लोगों का विश्वास नहीं बन पाया है । कतिपय चिकित्सक मरीजो को हाथ लगाने एवं इलाज करने में अभिरुचि नहीं दिखा रहे है ,ऐसी स्थिति में मरीजों का एक मात्र सहारा डाक्टर निरंजन ही है।डॉक्टर निरंजन जो चिकित्सालय का ड्यूटी सीएमओ भी है मरीज का बहुत प्यार से सुनते एवं उनका सही इलाज भी करते हैं ,परंतु यह पिछले 30 अप्रैल को अपने आवासीय क्वार्टर के शौचालय में गिर गए थे जिससे उनका दाहिना हाथ फैक्चर हो गया, उनके स्वस्थ होने में समय लगेगा ऐसी स्थिति में चिकित्सालय में मरीजों के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता इस परेशानी को देखते हुए डॉक्टर निरंजन स्वयं अपने कक्ष में बैठने का निर्णय लिया और मरीज का इलाज करना प्रारंभ किया इस पुनीत कार्य में उनका जूनियर महिला चिकित्सा डॉक्टर मोनिका वॉल्टन डाक्टर निरंजन के सलाह पर दवाइयां की पर्ची लिखने में सहयोग दे रही है। डॉक्टर निरंजन की इस सेवाभावी कार्य को मरीजो के साथ-साथ सभी प्रशंसा कर कर रहे हैं।