
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़विश्व
अमेरिका ने तेल उत्पादन को लेकर ओपेक प्लस के फैसले को ‘भूल’ करार दिया
अमेरिका ने तेल उत्पादन को लेकर ओपेक प्लस के फैसले को ‘भूल’ करार दिया
वाशिंगटन, 19 अक्टूबर/ अमेरिका ने कहा है कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और उसके सहयोगियों का तेल उत्पादन में कटौती का फैसला एक भूल है, जिससे रूसियों को फायदा हुआ है।.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने मंगलवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ओपेक प्लस ने पिछले हफ्ते जो निर्णय लिए, हमारा मानना है कि वे रूसियों के पक्ष में थे और अमेरिकी लोगों व दुनिया भर के परिवारों के हितों के खिलाफ थे।’’.