
किशोरियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिकाओं हेतु प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया*
किशोरियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिकाओं हेतु प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया
दिनाँक 10 /11 /2024 को बसिया स्टेडियम मैदान में सेंटर फॉर कैटालाइज़िंग चेंज के द्वारा किशोरियों के बीच एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया!
इस आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए सेंटर फॉर कैटालाइज़िंग चेंज के प्रतिनिधि ने बताया कि C3 इंडिया के द्वारा यह आयोजन बहुत ही विशेष है क्योंकि इसमें 10-19 साल के किशोरियों को लेकर मैच का आयोजन किया गया हैI खेल कूद में जुड़े रहने से किशोरियां शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगी जिससे उन्हें कम उम्र में विवाह को रोका जा सकता है साथ ही समाज में व्याप्त लड़का – लड़की के बीच भेदभाव भी समाप्त होगा, एवम किशोरियां सकारात्मक योगदान करते हुए आगे जाकर राज्य स्तरीय खिलाड़ी बनेंगे ।
सेंटर फॉर केटालाइजिंग चेंज (C3) विगत 15 वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं समाज कल्याण विभाग के समनव्य से किशोर- किशोरियों के बीच उनके सर्वांगीण विकास हेतु स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी कार्यक्रमों में तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य, पोषण, नशापन के दुष्परिणाम, लड़का- लड़की में भेदभाव, स्वस्थ जीवनशैली, शिक्षा का महत्व, जीवन कौशल एवं कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक कर उनकी सोच एवं व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना है ताकि वे एक अच्छे नागरिक के रूप में तैयार हों एवं समाज तथा देश के विकास में योगदान कर सकें।
I C3 इंडिया के कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि संस्था के द्वारा प्रखंडों के हर पंचायत में किशोरियों को फुटबॉल का अभ्यास अनुभवी कोच के द्वारा कराया जा रहा है। साथ ही अभ्यास के दौरान उन्हें नशापान, कम उम्र में विवाह के दुष्परिणाम, समाज में व्याप्त लैंगिक असमानता के विषय पर जानकारी के साथ उनका स्वास्थ्य कैसे बेहतर हो इस पर भी जानकारी दी जाती है।
गुमला जिला के बसिया प्रखंड में दिनांक 9 एवं 10 नवंबर 2024 को प्रखण्ड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया था जिसमे 10 गावों के टीम ने भाग लिया था। आज प्रखंड स्तरीय सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला गया जिसमे सिरिबिरा की किशोरी टीम विजयी हुई I
इस कार्यक्रम में बहुत संख्या में किशोरी एवं उनके माता-पिता, ग्रामीण एवं C3 की टीम उपस्थित थे