ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ऑल इंडिया होपलाइन की निबंध प्रतियोगिता 1 दिसंबर को

ऑल इंडिया होपलाइन की निबंध प्रतियोगिता 1 दिसंबर को

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

जमशेदपुर: राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत सामाजिक संस्था ऑल इंडिया होप लाइन के द्वारा जमशेदपुर में पहली बार एक दिवसीय जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जमशेदपुर के मानगो स्थित विवेकानंद विद्यालय परिसर में 17- 11- 2024, दिन रविवार को पूर्वाहन 9:00 बजे से किया जाना था परन्तु विधानसभा चुनाव की व्यस्तता के कारण उक्त प्रतियोगिता की तिथि में परिवर्तन करते हुए आज आयोजन समिति की कोर कमेटी द्वारा आहूत अहम बैठक में कमेटी की अध्यक्षा कौर ने आम सहमति से निर्णय लिया।

1 दिसंबर  2024 दिन रविवार को पूर्व की भांति जमशेदपुर के मानगो स्थित विवेकानंद विद्यालय परिसर में पूर्वाहन 9:00 बजे से होना सुनिश्चित किया गया है।यह प्रतियोगिता दो श्रेणियां में आयोजित की जा रही है। पहला श्रेणी स्कूली समूह का होगा जिसमें कक्षा 8 से लेकर कक्षा 12 वीं तक छात्र छात्राए भाग लेंगे । निबंध लेखन में शब्दों की संख्या 300 से 350 तक होगी जिसका विषय है- “21 वीं सदी के बदलाव पर आधारित है”, वहीं दूसरा श्रेणी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए है निबंध लेखन में शब्दों की अधिकतम संख्या 400 है। जिसका विषय है  “औद्योगिक विकास और प्राकृतिक पर्यावरण एक साथ नहीं रह सकते”।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

इस निबंध प्रतियोगिता के बाबत जिला के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में संस्था के द्वारा आवेदन फॉर्म दिए जा चुके हैं जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन भरने की सुविधा है। प्रतिभागियों के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024 रखी गई है। प्रतियोगिता के परिणाम के उपरांत कार्यक्रम के तहत पुरस्कार के रूप में विजय /सफल प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी/मेडल और प्रमाण पत्र  दिया जाएगा। ऐसे प्रतिभागी जो निबंध प्रतियोगिता में भाग लेना अथवा विशेष जानकारी लेना चाहते हैं तो वे कोर कमेटी की अध्यक्ष अविनाश कौर के मोबाइल संख्या 8987691115 पर संपर्क कर सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता अविनाश कौर ने किया कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष गुरु चरण सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सचिव धर्मेंद्र कुमार ने दिया।

बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से कोर कमेटी के सचिव धर्मेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष गुरूचरण सिंह , सक्रिय सदस्य मो० सदान , डब्लू रहमान, कुंदन कुमार, मो० रिजवान, श्याम शर्मा सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!