
पुलिस ने 5 क्विंटल कबाड़ के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर/ प्रमुख छत्तीसगढ/ बिश्रामपुर एसईसीएल बिश्रामपुर के विभिन्न खदानों से लौह सामग्री की चोरी करने वाले काबडियो के पास से पुलिस ने 5 क्विंटल कबाड़ के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा है।
जानकारी के अनुसार आज मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एसईसीएल बिश्रामपुर के रीजनल वर्कशॉप के पीछे दो कबाड़ी खदान से लोहा चोरी कर रहे हैं। थाना प्रभारी सुभाष कुजुर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कबाड़ के साथ आरोपी बरई आत्म वेद बरई उम्र 29 निवासी शिवनंदनपुर ,बबन ताम्रकारआत्म पुनीत ताम्रकार उम्र 19 वर्ष निवासी तालाबपारा शिवनंदनपुर को दबोच कर इन दोनों के पास से 5 क्विंटल कबाड़ कीमत 10,000 रू जब तक धारा 379 41(1-4) की कार्रवाई की है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]