
काण्डला पोर्ट से पहुची यूरिया की रेक जिले को मिला 950 मीट्रिक टन का आबंटन
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमर झा के निर्देशानुसार चालू खरीफ सीजन में जिले में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में को इफको यूरिया की रेक काण्डला पोर्ट से चलकर 4 जुलाई को विश्रामपुर रेक प्वाईंट में पहुची। इस रैक से सरगुजा जिले को 950 मीट्रिक टन का आबंटन मिला है। जिला विपणन अधिकारी आर.पी. पाण्डेय ने बताया कि रैक से मिलने वाले यूरिया के आबंटन को जिले के सहकारी समितियों एवं विपणन संघ के गोदामों में प्राथमिकता के आधार पर भण्डारण कराया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य यूरिया निर्माता कंपनियों से यूरिया की रैक प्वाईंट विश्रामपुर पर लाने हेतु जिला प्रशासन स्तर से प्रयास जारी है। जिससे जिले में यूरिया की कमी से राहत मिलेगी। पाण्डेय ने बताया है कि जिले में खरीफ सीजन 2021 में रासायनिक उर्वरक के लिए 16 हजार 600 मीट्रिक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके विरूद्ध अब तक 13 हजार 930 मीट्रिक टन की आपूर्ति की जा चुकी है। जिले में डीएपी, एनपीके, पोटाश एवं सुपरफास्फेट उर्वरक का लक्ष्य के मान से पर्याप्त स्कंध है।