राज्य

डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-07 at 11.02.41 AM

गढ़वा:- 9 दिसंबर 2024 को उपायुक्त -सह- अध्यक्ष (DCDC) शेखर जमुआर की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति (District Co-operative Development Committee) की बैठक सम्पन्न की गई। जिला निबंधक सहयोग समितियां की तरफ से आयोजित इस बैठक का मुख्य एजेण्डा-

1. National Co-operative Database पोर्टल पर नियमित रूप से और समय पर प्रविष्टि करना ।

2. पैक्सों का कम्प्युटराईजेशन

3. राष्टीय स्तर की समिति यथा BBSSL, NCOL, NCEL से सभी सहकारी समितियों को सम्बद्धता दिलाना।

4. NCCF National Co-operative Consumers’ Federation of India Limited के पोर्टल पर सभी सहकारी समितियों को निबंधन कराना।

5. जिला में सभी पचायतों में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का गठन करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना ।

6. Worlds Largest Grain Storage योजना अन्तर्गत गोदाम निर्माण सबधी निर्णय।

7. पैक्स द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन ओषधि केन्द्र के रूप में कार्य करना।

8. पैक्सों में प्रधानमत्री किसान समृद्धि केन्द्र का कार्यान्वयन।

9. राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पाईप्ड जल आपूर्ति स्कीम के ऑपरेशन एवं मेन्टेनेन्स संबंधी कार्य पैक्सों से कराया जाना।

10. नयी सहकारी समितियों के पंजीकरण को आसान बनाना।

11. कॉमन सर्विस सेन्टर (CSC)

12. e-Pacs के रूप में पैक्स को विकसित करना।

13. सभी पैक्सों में जन वितरण प्रणाली की दुकान खोलने संबंधी निर्णय।

14. जिला के सभी पंचायतों में स्थित लैम्पस पैक्स में कार्यालय सह गोदाम निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराना।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-07 at 11.02.41 AM

15. सहकारी समितियों में सौर ऊर्जा चालित कोल्ड रूप का निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराना।

16. पैक्स/लैम्पस में खाद एवं बीज की उपलब्धता हेतु आवश्यक कार्रवाई करना

17. पैक्स/लैम्पस के साथ साथ अन्य विशेष प्रकार की सहकारी समितियों को कार्यशील पूँजी उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना।

18. जिला के सभी पंचायतों में मत्स्य सहकारी समिति का गठन हेतु आवश्यक कार्रवाई करना।

19. भारत दाल ब्रांड के तहत चना दाल का खुदरा वितरण।

20. पैक्स/लैम्पस को उर्वरक अनुज्ञप्ति दिलाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना है।

इस हेतु सहकारिता आंदोलन के सुदृढीकरण एवं समाज के अंतिम पायदान तक इसको पहुँचाने के लिए वैसे पंचायत/गाँव, जो लैम्पस पैक्स से अच्छादित नहीं है, में नये बहुउद्देश्य पैक्स अथवा दुग्ध/मत्स्य प्राथमिक सहकारी समितियों का गठन करने एवं भारत सरकार के चिन्हित विभिन्न योजनाओं का Convergence कर वर्तमान कार्यरत पैक्स एवं दुग्ध/मत्स्य सहकारी समितियों के सशक्तिकरण के निमित्त District Cooperative Development Committee (DCDC) का गठन किया गया है।

उपायुक्त सह अध्यक्ष द्वारा निदेश दिया गया कि यदि वर्तमान में गढ़वा में जिला स्तरीय MPCS/ दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों/मत्स्य सहकारी समितियों का संघ/जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक/क्षेत्रीय कार्यालय / राज्य सहकारी बैंक कार्यरत नहीं है, तो सबंधित हितधारकों से समन्वय स्थापित करके आवश्यकता एवं व्यवहारिकता के आधार पर मूल्यांकन कर उनका गठन करना है। उक्त समितियों के गठन का प्रस्ताव DCDC के समक्ष उपस्थापित करने का निदेश सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-07 at 11.02.41 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!