
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
शहर के दो होनहार युवाओं ने यूपीएससी में पाई सफलता
शहर के दो होनहार युवाओं ने यूपीएससी में पाई सफलता
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// अम्बिकापुर शहर के दो होनहार युवाओं ने यूपीएससी में पाई सफलता हासिल कर जिले का गौरवान्वित किया है। अम्बिकापुर निवासी लेनिन वत्सल टोप्पो और अजेष सिंह सेंगर का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2020 में चयन हुआ है। यूपीएससी में अजेष ने 254 वां और लेनिन ने 381 वां स्थान प्राप्त किया है। लेनिन वत्सल टोप्पो की माता मक्सिमा टोप्पो सहायक संचालक जनसंपर्क एवं पिता थोमस टोप्पो सहायक संचालक कृषि के पद से सेवा निवृत्त हो चुके हैं वहीं अजेश सिंह सेंगर के माता अल्का सेंगर गृहणी हैं और पिता राजेश सिंह सेंगर जनपद पंचायत सूरजपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर कार्यरत है।