
विश्रामपुर में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण हुआ संपन्न
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर के सभाकक्ष में चार संकुलों के शिक्षकों को दो दिवसीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें संकुल कन्या विश्रामपुर, गिरवारगंज, तथा विश्रामपुर एक एवं दो के शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।
प्रशिक्षण का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान एवं राजकीय गीत के साथ की गई।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में संकुल समन्वयक गौरी शंकर पांडेय, पंकज कुमार सिंह,मुबारक अली एवं विजय कुमार यादव ने प्रशिक्षण में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए प्रशिक्षणार्थी शिक्षक शिक्षिकाओं को सुरक्षित शनिवार की गतिविधियां, एसएमडीसी का गठन, उनके कर्तव्य एवं अधिकार, शीतलहर से बचाव, बच्चों के साथ साथ स्वयं एवं साथियों की सुरक्षा पर चर्चा मानव निर्मित एवं प्राकृतिक जिसमें जान माल की हानि ना हो वह विपदा है किंतु यदि जान माल की हानि तो वह आपदा है और आपदा से होने वाले जोखिम को कम करने हेतु क्षमता के विकास, इससे निपटने के लिए फार्मूला एबीसी तथा आरआईसीई को प्रैक्टिकली डेमो कर त्रिकोणी पट्टी बांधना, चौड़ी पट्टी, सकरी पट्टी, चपटी गांठ, डॉक्टरी गांठ एवं बेहोश होने पर तात्कालिक उपचार, रक्त प्रवाह होने पर उपचार, चक्कर एवं घबराहट होने पर उपचार, सर्पदंश, बिच्छू दंश, मधुमक्खी दंश, चूहे का काटना एवं सांप को पकड़ना आदि के तरीकों को बताया एवं कहां की तात्कालिक उपचार के बाद डॉक्टरी चिकित्सा आवश्यक है। इस अवसर पर कई सामूहिक गतिविधियां के माध्यम से धड़कन चेक करना, कृत्रिम श्वसन,सुरक्षित जीवन आदि का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी विनोद दुबे, विकासखंड सूरजपुर के संकुल स्रोत समन्वयक मनोज कुमार मंडल एवं बीआरपी सुदर्शन राजवाड़े के साथ-साथ दयासिंधु मिश्रा और कार्तिक दुबे उपस्थित थे। कुल 40 शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।












