
सीसी सडक निर्माण कार्य हेतु सात लाख सात हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
जगदलपुर/ कलेक्टर हरिस एस ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत बस्तर सांसद महेश कश्यप के संसदीय क्षेत्र-10 बस्तर से ऑनलाइन एमपीएलएडीएस ई-साक्षी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त अनुशंसा एवं अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग बस्तर द्वारा प्रदत्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर वर्ष 2024-25 हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बस्तर, जिला बस्तर को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त करते हुए एवं ई-साक्षी पोर्टल के नवीन प्रावधान अनुसार संबंधित ग्राम पंचायत उसरी में एक 220 मीटर सीसी सडक निर्माण कार्य हेतु सात लाख सात हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।